पटना: बिहार में शराबबंदी है। ऐसे में गोपलगंज के चार दोस्त पार्टी करने के लिए यूपी गए। सभी दोस्तों ने वहां जमकर पार्टी की। लेकिन जब हिसाब हुआ तो 100 रुपये के लिए विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की तीन दोस्तों ने मिलकर एक दोस्त की हत्या कर दी। ये मामला 31 अगस्त का है।
गोपलगंज के कुचायकोट गांव से तीन आरोपी पकड़े गए हैं। पुलिस ने बताया कि गांव के ही रहने वाले एलजी साह नाम के शख्स का 31 अगस्त को मर्डर हुआ। इसके बाद एलजी साह की मां ने बेटे के तीन दोस्तों बबलू यादव, शक्ति तिवारी और अमन अंसारी के खिलाफ FIR दर्ज कराई। जिस दिन हत्या हुई उसी दिन मृतक की मां ने हत्या की जानकारी दी।
परिवार के मुताबिक साह अपने घर से ये कह के निकला कि वो जल्द वापस आ जाएगा। बाहर उसके तीनों आरोपी दोस्त उसका इंतजार कर रहे थे, साह उनके साथ चला गया। इसके बाद वो घर नहीं लौटा और अगले दिन 1 सितंबर को करमैनी रेलवे ओवरब्रिज के नीचे से साह की लाश मिली। हत्या के आरोपी तीनों दोस्त को पुलिस ने पकड़ लिया है।
पूछताछ में पूरी कहानी का पता चला। आरोपी बबलू यादव ने पुलिस को विवाद के बारे में बताया, लड़ाई बढ़ने पर तीनों दोस्तों ने मिलकर एलजी साह को पीटा और अमन अंसारी ने चाकू से एलजी का गला रेत दिया। वहीं लाश को करमैनी रेलवे ओवरब्रिज के नीचे फेंक दिया। फिलहाल तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं।