IPL 2023: आईपीएल 2023 में धमाल मचाने वाले यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया में शामिल करने की मांग तेज है। राजस्थान रॉयल्स के प्लेऑफ से बाहर होने के बाद टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी इस युवा खिलाड़ी की जमकर तारीफ की। उन्होंने साफ कहा कि जिस तरह के फॉर्म में जायसवाल हैं, उन्हें जल्द से जल्द टीम इंडिया में मौका मिलना चाहिए।
जायसवाल इंटरनेशनल डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार हैं
गावस्कर ने स्टार-स्पोर्ट्स पर कमेंटरी के दौरान कहा कि ‘यशस्वी अपनी फॉर्म के चरम पर है और उन्हें देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलना चाहिए, मुझे लगता है कि वह इंटरनेशनल डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार हैं और उसे मौका मिलना चाहिए। जब कोई भी खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हो, तो उसे मौका मिलना ही चाहिए। इस समय जायसवाल का कॉन्फिडेंस आसमान छू रहा है। सुनील गावस्कर ने ये भी कहा कि यशस्वी जायसवाल के पास भारत के लिए खेलने के लिए सही मनोदशा और तकनीक है।
गावस्कर ने बताया आखिर जायसवाल में क्या खास है?
सुनील गावस्कर ने अपने बयान में कहा कि ‘अगर कोई बल्लेबाज टी20 फौरमेट में 20-25 गेंदों पर 40-50 रन बनाता है, तो उसने अपनी टीम के लिए बहुत ही अच्छा काम किया है, लेकिन अगर वह बल्लेबाज ओपनर है, तो आप चाहोगे कि वह बल्लेबाज 15 ओवर खेले। गावस्कर ने कहा कि अगर ऐसा बल्लेबाज शतक बनाता है, तो आपकी टीम का कुल योग आसानी से 190-200 के पार चला जाएगा। यही कारण है कि जिस अंदाज में जायसवाल ने इस सीजन में बैटिंग की है, उससे मैं बहुत ही खुश हूं, वह एक तकनीकी बल्लेबाज भी है।
यशस्वी जायसवाल ने इस सीजन बनाए हैं 625 रन
यशस्वी जायसवाल ने इस सीजन कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए इस सीजन के 14 मैचों में 625 रन बनाए हैं। उन्होंने इस सीजन 13 गेंदों पर आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्द्धशतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। तूफानी बैटिंग के चलते उन्होंने कई दिग्गजों को प्रभावित किया है।