---विज्ञापन---

भारत का पहला मंकीपॉक्स का मरीज हुआ ठीक, त्वचा पर हुए लाल दाग साफ

नई दिल्ली: भारत के केरल राज्य में मिले पहले मंकीपॉक्स के पहले मरीज को वायरस के संक्रमण से पूरी तरीके से ठीक कर लिया गया है। 35 वर्षीय कोल्लम मूल निवासी को आज 30 जुलाई को सरकारी मेडिकल कॉलेज से छुट्टी मिल जाएगी। यूएई से आने के बाद व्यक्ति ने मंकीपॉक्स के लिए पॉजिटिव टेस्ट […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Jul 30, 2022 16:30
Share :

नई दिल्ली: भारत के केरल राज्य में मिले पहले मंकीपॉक्स के पहले मरीज को वायरस के संक्रमण से पूरी तरीके से ठीक कर लिया गया है। 35 वर्षीय कोल्लम मूल निवासी को आज 30 जुलाई को सरकारी मेडिकल कॉलेज से छुट्टी मिल जाएगी।

यूएई से आने के बाद व्यक्ति ने मंकीपॉक्स के लिए पॉजिटिव टेस्ट किया था। वह 12 जुलाई को त्रिवेंद्रम हवाई अड्डे पर पहुंचा और 14 जुलाई को उन्हें मंकीपॉक्स के लक्षणों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया।

---विज्ञापन---

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा, ‘सभी नमूने दो बार नेगेटिव आए। रोगी शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ है। त्वचा के धब्बे पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। उन्हें आज छुट्टी दे दी जाएगी।’

इस बीच, संक्रमण के लिए सकारात्मक परीक्षण करने वाले दो अन्य व्यक्तियों की स्वास्थ्य स्थिति भी संतोषजनक है। राज्य में मंकीपॉक्स के पहले तीन मामले सामने आने के बाद केरल सरकार ने रोकथाम और निगरानी के उपाय तेज कर दिए हैं।

---विज्ञापन---

डब्ल्यूएचओ के अनुसार, मंकीपॉक्स एक वायरल जूनोसिस (जानवरों से मनुष्यों में प्रसारित होने वाला वायरस) है, जिसमें चेचक के रोगियों में अतीत में देखे गए लक्षणों के समान लक्षण होते हैं। हालांकि यह चिकित्सकीय रूप से कम गंभीर है।

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Jul 30, 2022 04:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.