Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी के मां बनते ही उससे नाता तोड़ लिया। जिसके बाद पत्नी ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है।
बेटी को फेंक दो या बेच दो
दरअसल, आज भी समाज में कई ऐसे अभिषापित लोग हैं, जो बेटी को बोझ समझते हैं। मानवता को शर्मशार करता हुआ ऐसा ही एक मामला ग्वालियर में देखने को मिला है। जहां पत्नी ने एसपी से गुहार लगाते हुए बताया कि उसके पति ने उससे केवल इसलिए नाता तोड़ लिया है क्योंकि उसने बेटी को जन्म दिया था। पति का कहना कि वह बेटी का खर्च नहीं उठा सकता है, इसलिए उसे या तो फेंक दो या बेच दो।
यह है पूरा मामला
ग्वालियर के उरवाई गेट के पास रहने वाली एक महिला एसपी ऑफिस पहुंची और उसने बताया कि 2 साल पहले 21 जून 2021 को उसकी शादी झांसी के सोमित से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही उसकी सास उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगी। जिसके बाद उसने पति से अलग रहने की गुहार लगाई। पति पत्नी के साथ अलग रहने लगा लेकिन जब उसने बेटी को जन्म दिया तो उसने पत्नी को छोड़ दिया।
बेटी का खर्चा नहीं उठा सकने की कही बात
बेटी के पैदा होने के लगभग दस दिन बाद 29 जुलाई को सोमित नौकरी पर जाने कि कहकर घर से निकल गया। लेकिन देर शाम तक जब वह वापस नहीं आया तो महिला ने पति को फोन किया। लेकिन उसका फोन बंद आ रहा था। बाद में सोमित ने ही महिला को फोन किया और कहा कि अगर मेरे साथ रहना है तो उस पैदा हुई बेटी को कहीं फेंक आओ या फिर बाजार में कहीं बेच दो। क्योंकि में उसका खर्च नहीं उठा सकता हूं, जिसके बाद सोमित ने फोन काट दिया।
पति का साथ छोड़ देने के बाद महिला पुलिस के पास पहुंची। उसने बताया कि उसकी मां दूसरे लोगों के घरों में काम करके गुजारा करती है, ऐसे में वह इस हालत में अपनी बच्ची को कैसे पालेगी। वहीं पुलिस ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वसन दिया है।
ये भी देखें: MP News: दतिया में पार्थिव शिवलिंग कार्यक्रम रथ को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिखाई हरी झंडी