---विज्ञापन---

MP में मालिक का अनोखा तोता प्रेम, खोजने वाले को मिलेगा इतने हजार का नाम, सालों से खोज रहा परिवार

Parrot Missing Damoh: मध्य प्रदेश के दमोह से एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक मालिक ने अपने तोते को खोजने वाले को इनाम देने का वादा किया है। क्योंकि उसका पालतू तोता पिछले दो सालों से गायब है। इतना ही नहीं वह शहर की सड़कों पर तोते की तलाश में अनाउंसमेंट भी करवा […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Aug 2, 2023 19:10
Share :
Parrot Missing Damoh
Parrot Missing Damoh

Parrot Missing Damoh: मध्य प्रदेश के दमोह से एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक मालिक ने अपने तोते को खोजने वाले को इनाम देने का वादा किया है। क्योंकि उसका पालतू तोता पिछले दो सालों से गायब है। इतना ही नहीं वह शहर की सड़कों पर तोते की तलाश में अनाउंसमेंट भी करवा रहा है। जिसमें ‘मिट्ठी मिसिंग’ को पोस्टर भी लगे हैं।

10,000 का इनाम देने का किया ऐलान

दमोह के सिविल वार्ड 2 के इंदिरा कॉलोनी में रहने वाले दीपक सोनी के पास एक तोता था, जो उन्हें बेहद ही प्यारा था, जिसे वह पिजरें में भी नहीं रखते, वह दिनभर घर में खुला घूमता था। लेकिन दो साल पहले जब वह तोते को लेकर बाहर निकले तो तभी अचानक से कुत्ते भोकने लगे, जिससे डरकर तोता पेड़ पर छिप गया। लेकिन बाद में वह उड़ गया और फिर मिला ही नहीं।

---विज्ञापन---

सिविल वार्ड 2 स्थित इंदिरा कॉलोनी निवासी दीपक सोनी ने बताया कि पालतू मिट्ठू दो साल से उनके पास है। तोता स्वतंत्र विचरण करता था। हर कोई अपने पालतू जानवर से प्यार करता था क्योंकि तोता कई तरह की आवाजें निकालता था और परिवार के सदस्यों के नाम का उच्चारण करता था।

शहर में लगाए तोते के पोस्टर

तोते के गायब होने के बाद सोनी परिवार परेशान नजर आ रहा है। वह पिछले दो साल से तोते को खोजने में लगा है। लेकिन अब तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। उन्होंने तोते को खोजने वाले को 10000 रुपए का ईनाम देने का वादा भी किया है। इतना ही नहीं सोनी परिवार ने पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई है।

---विज्ञापन---

परिवार का कहना है कि तोता उनके परिवार का सदस्य था। जो पूरे परिवार में घुल मिल गया था, वह परिवार के हर एक शख्स का नाम भी जानता था और उसे उसके नाम से ही बुलाता था। लेकिन वह पिछले दो साल से गायब है, ऐसे में परिवार का भी मन नहीं लगता है, इसलिए वह तोते को खोज रहे हैं। वहीं तोते को खोजने का यह मामला दमोह जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।

ये भी देखें: Eyeflu Updated news : सावधान…बढ़ रहा डेंगू का खतरा…आई फ्लू के बाद अब डेंगू ने दी दस्तख

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Aug 02, 2023 07:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें