Shubhman Gill: पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय बांगर ने भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान शुभमन गिल की तारीफ करते हुए कहा कि वो आने वाले सालों में भारतीय टीम की बल्लेबाजी की अगुआई करेंगे। 25 वर्षीय शुभमन गिल ने वनडे प्रारूप में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ 46 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतक बनाया था।
संजय बांगर ने तारीफ में कही ये बात
बांगर ने जियोहॉटस्टार पर कहा, “वो साफ तौर पर आने वाले सालों में भारतीय टीम की जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं ।” उन्होंने कहा, “उनका बेस बहुत मजबूत है। पिछले ढाई साल से वनडे में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। अब देखिए, स्ट्रेट ड्राइव, ऑन-ड्राइव ऐसे शॉट हैं, जिनमें आप वास्तव में गेंद को बहुत जोर से नहीं मार सकते। लेकिन यहां, वह गेंद को इतनी जोर से मार रहे थे कि मिड-ऑफ और मिड-ऑन फील्डर के 30 गज के घेरे पर होने के बावजूद गेंद उनके पास जाकर लग रही थी। उनके पास ऐसी ही टाइमिंग है।”
insane numbers for shubhman gill🔥#INDvPAK pic.twitter.com/6s6G5a2gQe
---विज्ञापन---— anon (@perpetuallonerX) February 23, 2025
भारत ने सेमीफाइनल में पक्की की जगह
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 241 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा सऊद शकील (62) और मोहम्मद रिजवान (46) ने बनाए थे। कुलदीप यादव ने 40 रन देकर 3 विकेट लिए।
242 के स्कोर का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने सधी हुई शुरुआत की। टीम इंडिया के लिए गिल (46), श्रेयस अय्यर (56) रन का योगदान दिया। इस मैच में टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने नाबाद 100 बनाए। ये कोहली का वनडे में 51वां शतक था। वहीं, इसी के साथ उन्होंने वनडे क्रिकेट में 14,000 रन भी पूरे कर लिए हैं। भारत की ये ग्रुप ए में दूसरी जीत हैं। इसी के साथ टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं, पाकिस्तान भी इस टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गया है।