---विज्ञापन---

मध्यप्रदेश के खंडवा में भाई-बहन को प्रेमी-प्रेमिका समझकर लोगों ने पेड़ से बांधकर पीटा, तीन आरोपी गिरफ्तार

खंडवा (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के खंडवा में शनिवार को भाई-बहन को तालिबानी सजा दी गई। उन्हें रस्सी से बांध दिया गया, फिर उन पर कोड़े बरसाए गए। घटना का वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस ने तीन लोगों पर केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है। दरअसल, भाई-बहन को गांववालों ने प्रेमी-प्रेमिका […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Apr 8, 2023 18:02
Share :
Madhya Pradesh, Khandwa News, Crime News

खंडवा (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के खंडवा में शनिवार को भाई-बहन को तालिबानी सजा दी गई। उन्हें रस्सी से बांध दिया गया, फिर उन पर कोड़े बरसाए गए। घटना का वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस ने तीन लोगों पर केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है।

दरअसल, भाई-बहन को गांववालों ने प्रेमी-प्रेमिका समझ लिया था। चरित्र शंका में लोगों ने उन्हें पीट दिया। उनकी एक सुनी भी न गई। इस दौरान भीड़ तमाशा देखती रही।

---विज्ञापन---

बहन के बगल चारपाई पर बैठा था

यह पूरा मामला खंडवा जिले के पिपलौद थाना क्षेत्र के ग्राम बामंदा की है। एक युवक अपनी मौसेरी बहन कलावती से मिलने उसके गांव बामंदा पहुंचा था। घर में बहन अकेली थी, जीजा घर पर नहीं थे। इसके लिए वह बहन के साथ घर के बाहर आंगन में चारपाई पर बैठ गया। दोनों भाई-बहन आपस में बात कर रहे थे।

इस बीच गांव के ही कुछ लोगों ने चरित्र शंका की अफवाह उड़ा दी थी। जिसके बाद ग्रामीण इकट्ठा हुए और दोनों को गांव के पास एक पेड़ पर लाकर बैठा दिया और कोड़े से पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो गांव के ही किसी व्यक्ति ने बनाकर वायरल कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए 3 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है।

---विज्ञापन---

रिश्तेदार दौड़े आए तब दोनों को मुक्त कराया

गांव वाले जब दोनों को पीट रहे थे तो वह दोनों कहते रहे कि वे भाई-बहन हैं, लेकिन आरोपियों ने उनकी बात मानने के बजाय उन पर हमला करते रहे। इस दौरान गांव में रह रहे रिश्तेदारों को दोनों के साथ हो रही मारपीट की जानकारी मिली। उन्होंने आकर उनकी जान बचाई।

घटना में शामिल अन्य की चल रही तलाश

पिपलौद थाना प्रभारी निरीक्षक एचएस रावत से युवक बिहारीलाल ने अपने साथ हुई घटना को लेकर थाने में शिकायत की है। हेड क्वार्टर डीएसपी अनिल चौहान ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने गांव के तीन लोगो पर केस दर्ज कर लिया है। वहीं तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मारपीट में शामिल अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा है।

खंडवा से इमरान खान की रिपोर्ट। 

यह भी पढ़ें: Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर में दलित महिला से दुष्कर्म के बाद जिंदा जलाया, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Apr 08, 2023 05:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें