Awni Eldous Gaza : अगस्त 2022 में फिलस्तीन के एक बच्चे ने यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट किया था। हाथ में माइक्रोफोन लेकर मुस्कराते हुए इस बच्चे ने वीडियो में अपने यूट्यूब गेमिंग चैनल को लेकर बात की थी। अवनी एल्डौस नाम का यह 13 साल का बच्चा गाजा का रहने वाला था। वीडियो में उसने इस चैनल पर एक लाख या पांच लाख या 10 लाख सब्सक्राइबर जुटाने की बात कही थी। तब उसके चैनल पर करीब 1000 सब्सक्राइबर थे।
I pray with all my heart for a ceasefire. Now. https://t.co/OKjDBOEnx2
---विज्ञापन---— John Inge (@BishopWorcester) December 24, 2023
उसके सपने जरूर सच हुए लेकिन उसकी मौत के बाद। इसके लगभग एक साल बाद इजराइल और हमास के बीच शुरू हुई जंग में अवनी की जान चली गई थी। अब अवनी के उसी वीडियो पर लाखों व्यूज हैं। उसके चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या अब 15 लाख के आस-पास पहुंच गई है और लगातार बढ़ती जा रही है। अवनी का नाम और यूट्यूब चैनल अब गाजा पट्टी पर मारे गए बच्चों को लेकर एक तरह का सिंबल बन चुका है।
सात अक्टूबर को गिरे थे अवनी के घर पर दो बम
जानकारी के अनुसार अवनी का घर सात अक्टूबर को इजराइली स्ट्राइक की चपेट में आ गया था। इससे कुछ घंटे पहले ही हमास के लड़ाके इजराइल की सीमा में घुस गए थे और करीब 1200 लोगों की हत्या कर दी थी। इस दौरान उन्होंने 240 लोगों को बंधक भी बना लिया था। यह लड़ाई अभी भी जारी है। बता दें कि बच्चों के लिए संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी UNICEF ने गाजा पट्टी को पूरी दुनिया में बच्चों के लिए सबसे खतरनाक जगह बताया है।
बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार अवनी की रिश्तेदार अला बताती हैं कि अवनी बेहद खुशमिजाज और कॉन्फिडेंट था। कंप्यूटर से उसे बहुत प्यार था जिसके चलते घर में उसे इंजीनियर अवनी के नाम से बुलाया जाता था। अला कहती हैं कि हमास के हमले के दिन जब इजराइल ने जवाबी कार्रवाई शुरू की तब शाम करीब 8.20 बजे उनके फोन पर एक मित्र का मैसेज आया कि अवनी का घर भी इजराइल के हमले की चपेट में आ गया है।
अवनी समेत परिवार के 15 लोगों की गई थी जान
इस तीन मंजिला घर के एक फ्लोर पर अवनी अपने मां-बाप, दो बड़ी बहनों और दो छोटे भाइयों के साथ रहता था। अला ने पहले तो इस मैसेज पर भरोसा नहीं किया लेकिन फिर उसने अवनी के पिता की एक तस्वीर देखी जिसे उनके एक पारिवारिक मित्र ने शेयर किया था और उस पर रेस्ट इन पीस लिखा हुआ था। यह देखते ही अला अस्पताल की ओर भागीं। उस रात अवनी समेत अला के परिवार के 15 सदस्यों की जान चली गई थी।
अपनी के पिता एक कंप्यूटर इंजीनियर थे और वह लैपटॉप लेकर अपने पिता की अक्सर नकल किया करता था। अवनी के चाचा मोहम्मद बताते हैं कि दो बम अचानक घर की छत पर गिरे थे। हम सबसे ऊपर के फ्लोर पर रहते थे और किस्मत से मैं और मेरी पत्नी बच गए थे। वह बताते हैं कि हमें इसे लेकर कोई चेतावनी नहीं मिली थी, यह बम अचानक से गिरे और घर तबाह हो गया था। इजराइल ने इस स्ट्राइक पर टिप्पणी नहीं की थी।
यूट्यूब पर गेम खेलने के वीडियो किए थे अपलोड
अवनी ने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत जून 2020 में की थी। इसमें वह प्रो इवॉल्यूशन सॉकर, कार रेसिंग गेम ब्लर और काउंटर स्ट्राइक खेलते हुए वीडियो अपलोड करता था। उसे गेमिंग का जुनून था और उन यूट्यूबर्स को वह बहुत पसंद करता था जिन्होंने गेमिंग को अपना करियर बना लिया था। वह भी उन्हीं की तरह फॉलोअर्स और फैंस चाहता था। अब भले ही वह अब इस दुनिया में न हो लेकिन पूरी दुनिया के लिए वह प्रेरणा जरूर बन चुका है।
<>