आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा से रविवार दोपहर बाद एक बड़ा सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां ट्रेन में सफर कर रहे 10 लोगों की तबीयत अचानक खराब हो गई। मामला फूड प्वायजनिंग का बताया जा रहा है। हालांकि बचाव की कोशिशें जारी हैं, लेकिन इनमें से दो की सांसें थम चुकी हैं। फिलहाल, बाकी आठ लोगों का उपचार जारी है।
-
वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद मथुरा जा रहा था रायपुर के 90 श्रद्धालुओं का दल
वाकया उस वक्त का है, जब राजस्थान के कोटा से बिहार की राजधानी पटना को जा रही कोटा पटना एक्सप्रेस ट्रेन अपने गंतव्य की तरफ बढ़ रही थी। मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद मथुरा स्थित धाम जा रहा 90 श्रद्धालुओं का एक दल इस ट्रेन में सवार था। ये लोग मूल रूप से रायपुर के रहने वाले हैं। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर इनमें से 10 यात्रियों को अचानक उल्टी दस्त की शिकायत शुरू हो गई।
एक-एक करके रेल यात्रियों की हालत बिगड़ने लगी तो आनन-फानन में ट्रेन को रुकवाकर पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि पीड़ित रेल यात्री अपने साथ दवाइयां लेकर चले थे, लेकिन इस प्राथमिक उपचार का कोई लाभ नहीं हुआ तो अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत आ गई। उन्होंने रेलवे हैल्पलाइन नंबर पर कॉल करके मदद मांगी तो आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचने पर गाड़ी से उतार लिया गया।
बताया जा रहा है कि आगरा कैंट के अस्पताल में दो श्रद्धालुओं ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बाकी आठ को रेलवे अस्पताल एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।