---विज्ञापन---

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाली है दोहरी खुशी! जानें कितनी बढ़ जाएगी सैलरी

7th Pay Commission: नए साल 2023 में केंद्रीय कर्मचारियों को एक साथ कई तोहफों मिलने की उम्मीद है। इसमें पहला महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में फिर से बढ़ोतरी और दूसरा फिटमेंट फैक्ट (Fitment Factor) का रिवाइज होना। अगर ऐसा होता है तो केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में नए साल 2023 में जबरस्त उछाल देखने को […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Jan 2, 2023 15:44
Share :

7th Pay Commission: नए साल 2023 में केंद्रीय कर्मचारियों को एक साथ कई तोहफों मिलने की उम्मीद है। इसमें पहला महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में फिर से बढ़ोतरी और दूसरा फिटमेंट फैक्ट (Fitment Factor) का रिवाइज होना। अगर ऐसा होता है तो केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में नए साल 2023 में जबरस्त उछाल देखने को मिल सकती है। एक अनुमान के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी दोगुनी हो जाएगी।

महंगाई भत्ते में हो सकती है 4 फीसदी की बढ़ोतरी

सितंबर 2022 में डीए में चार फीसदी की बढ़ोतरी के बाद नए साल में केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों (7th Pay Commission) को एकबार फिर से महंगाई भत्ते में बढ़ोती एक साथ कई बड़े तोहफे दे सकती है। दरअसल केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में हर 6 महीने पर समीक्षा होती है। AICPI के आंकड़ों के आधार पर साल में दो बार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जाती है। एक बढ़ोतरी जनवरी तो दूसरी जुलाई में होती है।

---विज्ञापन---

हर साल की तरह साल 2023 में भी केंद्रीय कर्मचारियों (7th Pay Commission) के महंगाई भत्ते में इजाफा होगा। जनवरी 2023 के लिए महंगाई भत्ते (DA) का ऐलान अमूमन होली से पहले होता है। अब तक महंगाई के आंकड़े को देखकर लग रहा है केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी (DA Hike) की बढ़ोतरी हो सकती है। अगर ऐसा होता है कि केंद्रीय कर्मचारियों का महंगा मौजूदा 38 फीसदी से बढ़कर 42 प्रतिशत हो जाएगा। 

फिटमेंट फैक्टर पर आया बड़ा अपडेट

वहीं खबरें आ रही है कि नए साल (7th Pay Commission) के दूसरे महीने में केंद्र सरकार 52 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्ट में बढ़ोतरी कर सकती है। खबरों के मुताबिक सरकार अगले साल 1 फरवरी 2023 को पेश होने वाले बजट के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की इस डिमांड पर फैसला ले सकती है।

---विज्ञापन---

गौरतलब है कि बेसिक सैलरी में फिटमेंट फैक्टर के तहत बढ़ोतरी होती है। दरअसल केंद्रीय कर्मचारी लंबे अरसे से केंद्र सरकार से फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं।

 केंद्रीय कर्मचारियों को फिलहाल 2.57 फीसदी के ह‍िसाब से फिटमेंट फैक्टर द‍िया जा रहा है। इसे बढ़ाकर 3.68 गुना क‍िए जाने की मांग की जा रही है। फिटमेंट फैक्टर के 2.57 से बढ़ाकर 3.68 करने पर मिन‍िमम बेस‍िक सैलरी 18,000 रुपये से बढ़कर 26,000 रुपये हो जाएगी। अगर केंद्र सरकार इस मांग को मान लेती है तो केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी।

गौरतलब है कि आखिरी बार साल 2016 में फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाया गया था। इसी साल 7वां वेतन आयोग (7th Pay Commission) भी लागू हुआ था। उस समय कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी 6000 रुपये से सीधे 18,000 रुपये हो गई थी। जबकि उच्चतम स्तर को 90,000 रुपये से बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये कर दिया गया। अब सरकार इस साल केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में फिर बढ़ोतरी कर सकती है।

HISTORY

Written By

Pankaj Mishra

First published on: Jan 02, 2023 03:44 PM