---विज्ञापन---

ZIM vs IND: केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने बनाया नया रिकॉर्ड

नई दिल्ली: टीम इंडिया ने गुरुवार को जिम्बाव्वे के खिलाफ पहले वनडे में 10 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। इस शानदार जीत के साथ ही भारतीय टीम ने जिम्बाव्वे के खिलाफ एक नया रिकॉर्ड बनाया। केएल राहुल की कप्तानी में टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार 13 मैचों में जीत का रिकॉर्ड दर्ज किया। भारत […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 18, 2022 21:01
Share :
zim vs ind KL rahul

नई दिल्ली: टीम इंडिया ने गुरुवार को जिम्बाव्वे के खिलाफ पहले वनडे में 10 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। इस शानदार जीत के साथ ही भारतीय टीम ने जिम्बाव्वे के खिलाफ एक नया रिकॉर्ड बनाया। केएल राहुल की कप्तानी में टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार 13 मैचों में जीत का रिकॉर्ड दर्ज किया।

भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को 10 विकेट से हराकर 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली। भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हुए अफ्रीकी मेजबान टीम को केवल 189 रन पर आउट कर दिया। चोट से उबरे दीपक चाहर ने 3 विकेट झटके। अक्षर पटेल और प्रसिद्ध कृष्णा ने भी 3-3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए शिखर धवन और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने अर्द्धशतक बनाए और भारत को 10 विकेट से जीत दिलाने में मदद की।

---विज्ञापन---

जिम्बाब्वे पसंदीदा विरोधियों में से एक
जिम्बाब्वे वर्षों से भारत के पसंदीदा विरोधियों में से एक रहा है। लगातार 13 जीत का सिलसिला 2013 में शुरू हुआ और आज भी जारी है। इससे पहले इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ भारत ने लगातार 10 जीत दर्ज की थी जो 2002 से 2005 तक चली थी। अन्य रिकॉर्ड में भारत ने 1988 से 2004 तक बांग्लादेश पर 12 मैचों की जीत दर्ज की थी। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 मैचों की जीत का रिकॉर्ड भी रखा था जो 1986 से 1988 तक चला था। भारत के पास अब अपनी बढ़त को 15 तक बढ़ाने का अच्छा मौका है।

ये हैं भारत की लगातार वनडे जीत

---विज्ञापन---

13* बनाम जिम्बाव्वे (2013-22)
12 बनाम बांग्लादेश (1988-04)
11 बनाम न्यूजीलैंड (1986-88)
10 बनाम जिम्बाव्वे (2002-05)

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Aug 18, 2022 09:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें