YouTuber Max McFarlin : भारत घूमने आये एक यूट्यूबर को एक भारतीय नाई ने ऐसी मसाज दी कि उसने एलन मस्क को सलाह दी कि इस नाई को वह हायर कर लें। दरअसल यूट्यूबर घूमते हुए सड़क किनारे बैठे एक नाई के पास पहुंचा और मसाज करने के लिए कहा। मसाज से ये यूट्यूबर इतना खुश हुआ कि एलन मस्क को बड़ी सलाह दे डाली।
नाई के मसाज से खुश हुआ यूट्यूबर
YouTuber, Max McFarlin ने अपने यूट्यूब चैनल पर 9 मिनट का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह दिल्ली के नेहरू प्लेस की एक दुकान पर नाई से मसाज कराते दिखाई दे रहे हैं। नाई के मसाज से मैक्स बहुत खुश हो गए बोले- ऐसा लग रहा है कि मैं स्पेस में हूं।
उन्होंने कहा कि एलन मास्क को इस शख्स को हायर कर लेना चाहिए, क्योंकि ये स्पेस की यात्रा करवा सकता है। शख्स के मसाज से मैक्स बेहद प्रभावित हुए और इसके लिए उन्होंने अच्छे पैसे चुकाए। मैक्स ने पूछा कि मसाज के लिए कितने रुपये देने हैं तो 200 रुपये की मांग हुई।
हालांकि मैक्स ने नाई को 500 रुपये के कई नोट दिए यूट्यूब पर मैक्स के इस वीडियो को एक लाख से अधिक लोग देख चुके हैं और इस पर लोगों के कमेंट्स भी आ रहे हैं। बता दें कि एलन मस्क को लेकर खबर आई थी कि वह इन दिनों काफी तनाव में हैं, ऐसे में मैक्स ने सलाह दी कि वो मेरी तरह एक अच्छी मालिश ले सकते हैं।
यह भी पढे़ं : रील बनाने के लिए किचन स्लैब पर चढ़ गई लड़की, आगे जो हुआ देख नहीं रुकेगी हंसी
बता दें कि मैक्स पिछले कुछ सालों से पूरे एशिया में घूम रहे हैं, और खाना, घूमने लायक जगहों, लग्जरी लाइफ को लेकर वीडियो बना रहे हैं। हाल ही वो दिल्ली आये थे, जहां उन्होंने नेहरू प्लेस में सड़क किनारे मसाज कराया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।