---विज्ञापन---

World’s Youngest Serial Killer: 8 साल की उम्र में 3 मर्डर, बच्चे की हैवानियत सुन कांप जाएगी रूह

अमरजीत सादा, जिसने 3 बच्चियों को बड़ी बेदर्दी से मार दिया था। उस समय इस बच्चे की उम्र केवल 8 साल थी। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Dec 2, 2024 18:08
Share :
Crime
Crime

World’s Youngest Serial Killer: दुनिया भर में आए दिन बहुत से क्राइम होते हैं, लेकिन कुछ अपराध ऐसे होते हैं, जिनको भूलना लगभग नामुमकिन होता है। ऐसा ही एक क्राइम 2007 के समय काफी चर्चा में रहा। हम अमरजीत सादा बात कर रहे हैं, जो एक सीरियल किलर था और उसने 3 बच्चियों की बेरहमी से हत्या कर दी थी। ये काम आप सीरियल किलिंग से अलग थी, क्योंकि इसका शिकार तो बच्चे हुए थे, लेकिन मर्डर करने वाला भी एक बच्चा ही था। जी हां, इन क्राइम को करते समय अमरजीत की उम्र केवल 8 साल ही थी। इसके कारण अमरजीत सादा को दुनिया का सबसे छोटा सीरियल किलर कहा जाता है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

कब शुरू हुई कहानी?

2007 में एक खोई हुई बच्ची के केस ने अचानक एक नया मोड़ ले लिया, जब बच्ची के माता-पिता ने अपनी बच्ची के गायब होने का इल्जाम एक 8 साल के बच्चे पर लगाया। बिहार बेगूसराय के मुसहरी गांव में 3 साल की खुशबू कई दिनों से गायब थी, जिसके बाद पूरा गांव इस बच्ची को खोजने में लग गए। आखिर में थक-हारकर खुशबू की फैमिली पुलिस के पास गई। इसके बाद जो सच्चाई सामने आई उसने पुलिस के साथ-साथ सबको डरा कर रख दिया।

---विज्ञापन---

खुशबू के माता पिता ने पुलिस को बताया कि उन्हें अमरजीत सादा पर शक है। हालांकि, पहले पुलिस को लगा कि परिवार आपसी रंजिश के कारण इल्जाम लगा रहे हैं, मगर बाद में अमरजीत ने खुद ही अपने गुनाह कबूल किया। पुलिस ने जब अमरजीत से इसके बारे में पूछा तो उसने कहा कि ‘पहले बिस्किट दो, तब बताऊंगा’। जब उसे बिस्किट का पैकेट मिला तो वो पुलिस को खुशबू के पास लेकर गया, जहां खुशबू की लाश थी।

आगे की पूछताछ में अमरजीत ने यह भी बताया कि खुशबू के अलावा उसने दो और बच्चियों को मारा है, जो उसके ही परिवार की थी। ये दो बच्चियां अमरजीत की 6 साल और 3 महीने की बहन थी। अमरजीत को अपने गुनाह को लेकर कोई पछतावा नहीं था, बल्कि उसे ऐसा करने में मजा आता है। ये हत्याएं अमरजीत ने 2006-2007 के बीच की थी। 8 साल की उम्र में अमरजीत को जेल नहीं भेजा जा सकता, इसलिए इसे जुवेनाइल होम भेजा गया।

---विज्ञापन---
crime

crime

क्यों करता था ये सब?

रिपोर्ट बताती हैं कि जब पुलिस ने पहली बार अमरजीत से बात की थी तो  वह अपना गुनाह कबूल करते समय अजीब तरीके से मुस्कुरा रहा था, तो क्या ऐसे में जुवेनाइल  होम इसमें सुधार ला सकता है। बता दें कि अमरजीत को 18 साल होने की उम्र तक यहां रखा गया, फिर नाम बदल कर किसी और जगह भेज दिया गया। अब सवाल उठता है कि अमरजीत ने ऐसा क्यों किया, क्योंकि इस तरह का अपराध कोई आम इंसान नहीं कर सकता। साइकोलॉजिस्ट का एक पैनल अमरजीत से बात करता है और बाद में निष्कर्ष निकाला जाता है कि उसे ‘कंडक्ट डिसऑर्डर’ नाम की एक बीमारी है। जिसमें दूसरों को दर्द देने में खुशी मिलती है।

यह भी पढ़ें – Viral Video: घर में ‘पाली’ मौत, कोबरा से खेलते शख्स का वीडियो वायरल

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Dec 02, 2024 06:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें