Viral Post : ई लोग अपने ऑफिस के वर्क कल्चर से कद्र परेशान हो जाते हैं कि सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकालते हैं। एक लड़की को जब ऑफिस में 12 घंटे तक काम करने के लिए मजबूर होना पड़ा तो उसने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर बताया कि मैं तो जैसे मरी हुई कठपुतली हो गई हूं। महिला का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
@yourfavish नाम की लड़की ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर बताया कि उसे ऑफिस में घंटों काम करने के लिए मजबूर किया गया। उसने लिखा कि कॉर्पोरेट कंपनी में सचमुच एक दिन में मेरे 12 घंटे काम करवाया जा रहा है, इसमें यात्रा करना भी शामिल है। मैं तो घर पहुंचते ही सो जाती हूं। ये डरावना है क्योंकि यह कंपनी को फायदा पहुंचता है लेकिन मैं एक मरी कठपुतली की तरह हो गई हूं जिसके पास कोई शौक या आत्म-प्रेम है ही नहीं।
लड़की का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, खबर लिखे जाने तक इस ट्वीट को तीन लाख से अधिक लोग देख चुके हैं जबकि हजारों की संख्या में लोगों ने कमेंट्स किए हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर सहमति जताई तो कुछ का कहना है कि इसे शोषण कहते हैं।
for the first time in my life I’m sad about my tweet being a banger, I am sorry if you relate to this too, things will be better and we will find ourselves:)
---विज्ञापन---— ish (@yourfavish) June 27, 2024
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि सिर्फ नौकरी करके आजाद होना बड़ा मुश्किल है। एक ने लिखा कि ये बड़ा हो टॉक्सिक माहौल होता है। शौक रखने वाले लोग भी धीरे-धीरे कॉरपोरेट के चक्र में फंस जाते हैं और वह उन सभी चीजों से दूर हो जाते हैं, जिन्हें वो पसंद करते हैं। ये किसी नशे की लत की तरह है।
यह भी पढ़ें : सो रहे शख्स की पैंट में घुस गया खतरनाक कोबरा, वीडियो में देखिए आगे क्या हुआ
एक सोशल मीडिया यूजर ने सलाह दी कि इसकी शिकायत HR से कर देनी चाहिए। एक अन्य ने लिखा कि हमारे देश में शोषण करने वालों की कोई कमी नहीं है। कमजोरी पता चलते ही आपका शोषण शुरू कर दिया जाता है। एक ने लिखा कि मैं तो इस तरह की जिंदगी के बारे में कल्पना नहीं कर सकती। मलतब पूरी जिंदगी बर्बाद कर देंगे।