Blood In Burger : खाने-पीने की चीजों में कई बार घिनौनी चीजें मिलने से हड़कंप मच चुका है। पिछले दिनों मुंबई में एक महिला की आइसक्रीम में इंसान की उंगली मिली, नोएडा में कीड़ा मिला तो वहीं कई बार खाने में जिंदा कीड़ा निकलने का मामला सामने आ चुका है। अब एक और मामला सामने आया है, जिसमें एक बच्ची को बर्गर खाने के लिए दिया गया, जिसमें खून लगा था।
मामला न्यूयॉर्क का है। यहां एक महिला अपनी बेटी के साथ बर्गर खाने पहुंची थी। टिफन फ्लायड नाम की महिला ने बताया कि वह अपनी 4 साल की बेटी के साथ बर्गर खाने पहुंची थी। महिला ने अपनी बेटी के लिए बिना केचप वाला बर्गर ऑर्डर किया लेकिन जब बर्गर आया तो बच्ची ने इसकी शिकायत मां से की। मां ने जब बर्गर में लगइ केचप को चेक किया तो उसके होश उड़ गए।
केचप देखकर बच्ची ने की शिकायत
दरअसल बच्ची ने जिसे केचप कहकर मां से इसकी शिकायत की थी, वह केचप नहीं बल्कि इंसान का खून था। छोटी बच्ची को लगा ये केचप है। महिला ने चेक किया तो कन्फर्म हो गया कि ये केचप की जगह खून है। इतना ही नहीं, उसकी बेटी के फ्राइज पर भी खून के छींटे थे। महिला घबरा गई और इसकी शिकायत की।
NY mom horrified to find 4-year-old daughter’s Burger King meal splattered with blood, fast food chain ‘deeply upset and concerned’ https://t.co/tvWWXbm71U pic.twitter.com/PiEH4GswTt
---विज्ञापन---— New York Post (@nypost) July 27, 2024
यह भी पढ़ें : जिसको ठगने चला उसी ने दे दिया गजब का ऑफर, उल्टा पड़ गया स्कैमर का दांव; जानें पूरा मामला
महिला ने तुरंत इसकी शिकायत आउटलेट से की। महिला की शिकायत पर आउटलेट की तरफ से जवाब आया कि एक शेफ के हाथ में चोट लग गई है और खून बह रहा है।आउटलेट की तरफ से महिला से माफी मांगी गई और यह भी कहा कि अगर वह दोबारा कुछ खाने के लिए जाएगी तो पैसा वापस कर दिया जाएगा।”
यह भी पढ़ें : शराब पीकर धुत हुए गुरुजी, जमीन पर लगे लोटने; मैडम ने बनाया वीडियो, हो गया वायरल
वहीं महिला अपने बच्चे के स्वास्थय को लेकर काफी चिंतित हो गई और बेटी के खून की जांच के लिए डॉक्टर से संपर्क किया। डॉक्टर ने बताया कि बच्ची की जांच के लिए 30 दिन लगेंगे। तब जाकर पता चलेगा कि बच्ची को खाने में जो खून मिला था, वह संक्रामक तो नहीं है।