---विज्ञापन---

एक थप्पड़ पर मच गया है बवाल, कौन हैं वो SDM, जिसे नरेश मीणा ने पीटा?

Who is SDM Amit Chaudhary? कौन है वह RAS अधिकारी, जिसे चुनाव के दौरान निर्दलीय उम्मीदवार ने थप्पड़ मार दिया है। इस थप्पड़ कांड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Nov 14, 2024 10:09
Share :

Who is SDM Amit Chaudhary? चुनाव के दौरान राजस्थान के टोंक में नेताजी ने SDM को थप्पड़ जड़ दिया है। इसके बाद सोशल मीडिया से लेकर अधिकारियों में खूब आक्रोश है। देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को वोटिंग थी। निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा किसी बात को लेकर SDM अमित चौधरी पर भड़के और फिर थप्पड़ जड़ दिया। अब इस थप्पड़ काण्ड पर बवाल हो गया है। आइये जानते हैं कि कौन हैं SDM अमित चौधरी, जिन्हें थप्पड़ मारे जाने की गूंज पूरे प्रदेश में है।

कौन हैं SDM अमित चौधरी?

अमित चौधरी राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के अधिकारी हैं। वे राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाले हैं। अमित ने पहले बीटेक की पढ़ाई पूरी की और इसके बाद वह RPSC की सिविल सेवा परीक्षा को पास करके SDM बने। साल 2019 में जयपुर में उनकी ट्रेनिंग शुरू हुई। इसके बाद उन्हें धौलपुर के अंडर ट्रेनिंग असिस्टेंट कलेक्टर बनाया गया।

---विज्ञापन---

धौलपुर के बाद वह नागौर में भी अंडर ट्रेनिंग असिस्टेंट कलेक्टर रह चुके हैं। वर्तमान में वे टोंक जिले के मालपुरा में एसडीएम हैं। पहले अमित कुमार चौधरी झालावाड़ के मनोहरपुरा थाना, डूंगरपुर के चिकली, हिंडोली बूंदी, आसवार झालावाड़ और नागौर में एसडीएम रह चुके हैं।

थप्पड़ कांड पर आरएएस एसोसिएशन का कड़ा रुख

चुनाव के दौरान ड्यूटी कर रहे SDM अमित चौधरी को थप्पड़ मारे जाने के बाद आरएएस एसोसिएशन ने आक्रोश और नाराजगी व्यक्त की है। RAS एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर खराडी ने कह दिया है कि आरोपी प्रत्याशी को गिरफ्तार किया जाए। गिरफ्तारी नहीं होने पर गुरुवार से पूरे राज्य में पेन डाउन हड़ताल की जाएगी।

यह भी पढ़ें : नहीं दी रंगदारी तो बस को लूटा, जमकर मचाया उत्पात, दबंगों का वीडियो वायरल

क्यों मारा गया था थप्पड़?

बताया जा रहा है कि देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर कुछ लोग वोट का बहिष्कार कर रहे थे। SDM नाराज लोगों को मनाने के लिए गए तो निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नरेश मीना भड़क गए और उन्होंने ऑन ड्यूटी चुनाव अधिकारी को थप्पड़ मार दिया। यह मारपीट की घटना कैमरे में कैद हुई है, जिसको लेकर बवाल मचा हुआ है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Nov 14, 2024 10:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें