नई दिल्ली: भारतीय व्यवसायी आनंद महिंद्रा ने एक बोलेरो ड्राइवर को दुनिया में ‘सर्वश्रेष्ठ’ घोषित किया है। उन्होंने ड्राइवर का नाम ‘कैप्टन कूल’ रखा। दरअसल, कर्नाटक के काबिनी वन्यजीव अभ्यारण्य में बोलेरो में कुछ लोग घूम रहे थे। अचानक हाथी उनके सामने आ गया। हाथ सामने खड़ा था तब तक तो ठीक था। लेकिन अचानक हाथ वाहन की तरफ भागने लगा। कई मीटर हाथी ने वाहन का पीछा किया।
This was apparently at the Kabini Reserve last Thursday. I hereby anoint the man at the wheel as the best Bolero driver in the world & also nickname him Captain Cool. pic.twitter.com/WMb4PPvkFF
---विज्ञापन---— anand mahindra (@anandmahindra) September 12, 2022
तेज गति में हाथी को आता देख बोलेरो चालक ने वाहन को उलटा ही पीछे किया और लोगों की जान बचाई। इस वाकया को महिंद्रा ने वीडियो के साथ ट्वीट कर ड्राइवर का नाम ‘कैप्टन कूल’ दिया है। जानकारी के मुताबिक करीब 35 सेकेंड के वीडियो को अब तक 34 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है। अब तक 16 हजार लोग वीडियो को लाइक कर चुके हैं। वहीं, 1300 लोग रिट्वीट कर चुके हैं।
इस वीडियो पर 87 लोग कमेंट कर चुके हैं। एक यूजर ने आनंद महिंद्रा के ट्वीट का जवाब देते हुए ड्राइवर की फोटो शेयर करते हुए उसकी पहचान प्रकाश के रूप में की। अन्य उपयोगकर्ता भी चालक के प्रयास की सराहना की। हरे रंग की बोलेरो में चालक समेत चार लोग थे। उसमें एक महिला भी मौजूद दिख रहीं हैं। हाथ के पीछा करने पर चालक ने बड़ी सुझबुझ से वाहन को कई मीटर पीछे किया और सभी लोगों को सुरक्षित बचाया।