---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

कस्टमर ने जब ऑर्डर देखा तो उड़ गए होश, चिकन की जगह मिला सिर्फ हड्डियां, देखें 

आजकल लोग खाना बनाना नहीं चाहते ऑनलाइन ऑर्डर  ज्यादा करते हैं। कुछ ही देर में हमारे घर पर मनचाही डिश आ जाती है। लेकिन, यहां मामला कुछ अलग है। एक शख्स ने चिकन विंग्स और जूस ऑर्डर किया था। पर जब उसके पास फूड पैकेज पहुंचा तो वो देखकर दंग रह गया। हाल में सोशल […]

Author Edited By : Shikha Singh Updated: Sep 7, 2022 16:55
आजकल लोग खाना बनाना नहीं चाहते ऑनलाइन ऑर्डर  ज्यादा करते हैं। कुछ ही देर में हमारे घर पर मनचाही डिश आ जाती है। लेकिन, यहां मामला कुछ अलग है। एक शख्स ने चिकन विंग्स और जूस ऑर्डर किया था। पर जब उसके पास फूड पैकेज पहुंचा तो वो देखकर दंग रह गया।
हाल में सोशल मीडिया पर ये खबर तेजी से वायरल हो रही है। शखस ने खाने में चिकन विंग्स ऑर्डर किया लेकिन, जब उसने पैकिंग खोली तो उसे डिब्बे के अंदर सिर्फ हड्डियां मिली। साथ में एक नोट भी मिला था। उसमें लिखा था- “उसे भूख लगी थी इसलिए चिकन खा लिया लेकिन, जूस छोड़ा है। जूस को हाथ भी नहीं लगाया।
डिलीवरी वाले ने एक नोट में खाना खा जाने की वजह भी बताया और उसने लिखा वो काफी परेशान था उसे बहुत तेज भूख लगी थी। इस वजह से उसने वो खाना खा लिया। उसने कस्टमर के लिए एक नोट भी लिखाऔर हे दिल से माफी भी मांगी। इतना ही नहीं, उसने यह भी लिखा कि वो अपनी इस नौकरी से खुश नहीं है इसलिए तुरंत नौकरी छोड़ रहा है।
इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर कई बार देखा जा चुका है। यूजर कह रहा है कि उसे डिब्बे में चिकन विंग्स की सिर्फ हड्डियां देखकर दुख और हैरानी तो है लेकिन डिलीवरी ब्वॉय की ईमानदारी अच्छी लगी।

---विज्ञापन---
First published on: Sep 06, 2022 06:41 PM

संबंधित खबरें