Chinese Women makes 35 Lakh from Flash Marriage: ऑनलाइन डेटिंग न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर हो रहे हैं। खुद के लिए बेस्ट पार्टनर की तलाश में लोग कई डेटिंग ऐप्स की मदद लेते हैं। ऐसे में बेस्ट पार्टनर का पता नहीं, लेकिन ज्यादातर लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं। पड़ोसी देश चीन में भी इस तरह के स्कैम काफी बढ़ गए हैं।
3 महीने में 35 लाख की कमाई
खबरों की मानें को साउथवेस्ट चीन में ऐसी कई एजेंसियां काम कर रही हैं, जो महिलाओं को पुरुषों से मिलवाती हैं। इनमें ज्यादातर एजेंसी फ्रॉड हैं, जिनका पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। यह एजेंसियां बेस्ट पार्टनर की तलाश कर रहे पुरुषों को महिलाओं से मिलवाती हैं, उनपर शादी का दबाव बनाती हैं और इसके बदले में वो पुरुषों से मोटी रकम वसूलती हैं। यही नहीं, शादी के बाद महिला किसी न किसी बहाने पति से तलाक लेकर ऐश से जिंदगी जीती है। इसी तरह साउथईस्ट चीन में रहने वाली एक महिला ने महज 3 महीने के भीतर 35 लाख रुपए की कमाई कर डाली।
यह भी पढ़ें- आखिर क्यों गंगाजल सालों साल तक नहीं होता खराब? जानें वैज्ञानिक कारण
6 महीने में 180 केस दर्ज
साउथ चीन मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) की एक रिपोर्ट के अनुसार हुआहुओयुआन पुलिस स्टेशन में मार्च से सितंबर के बीच फ्लैश मैरिज की 180 शिकायतें दर्ज हुई हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फ्लैश मैरिज कितनी तेजी से पैर पसार रही है। आंकड़ों की मानें तो शादी करवाने वाली एजेंसियों से हर रोज 40-50 लोग संपर्क करते हैं। इनमें ज्यादातर एजेंसियां फ्रॉड होती हैं।
फ्लैश मैरिज क्या है?
शादी से जुड़ा यह शब्द बेशक आपने पहली बार सुना हो, मगर यह स्कैम दुनिया के सभी देशों में आम हो चुकी है। इसके तहत एजेंसियां दो कपल को आपस में मिलवाती हैं। कुछ दिन बाद दोनों पर शादी करने का दबाव बनाती हैं और बात पक्की होने के बाद पैसा लेकर फरार हो जाती हैं। यह महिलाएं भी एजेंसियों से मिली रहती हैं। शादी के बाद महिलाएं अक्सर बिना बताए गायब हो जाती हैं, तो कुछ महिलाएं लड़ाई-झगड़ों करके पुरुष को तलाक देने पर मजबूर कर देती हैं।
फ्लैश मैरिज को बनाया बिजनेस
चीन समेत दुनिया के कई देशों में पुरुष तेजी से फ्लैश मैरिज का शिकार हो रहे हैं। ऑनलाइन डेटिंग ऐप की भी इसमें बड़ी भूमिका है। लड़कियां इन ऐप के जरिए भी पुरुषों को प्यार के जाल फंसाती हैं और फ्लैश मैरिज के अंजाम देकर रफूचक्कर हो जाती हैं। कई देशों में फ्लैश मैरिज एक बिजनेस बन चुका है, जिससे लोग लाखों की कमाई कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- घूमने जाओ, शादी करो, पत्नी बनाओ और तलाक दे दो…पर्यटकों को मिलती है कुछ दिन की पत्नी; जानें क्या है