---विज्ञापन---

गणतंत्र दिवस पर ‘रोबोट आर्मी’ ने दी सलामी! ममता बनर्जी के सामने दिखा अनोखा नजारा, देखें वीडियो

Kolkata Republic Day Parade : गणतंत्र दिवस के मौके पर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भी परेड निकाली गई। इस दौरान रोंगटे खड़े कर देने वाले 'रोबोटिक आर्मी' की ताकत देखने को मिली।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Jan 26, 2025 12:45
Share :

Kolkata Republic Day Parade : गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर परेड निकाली जा रही है। इस दौरान राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत मुख्य अतिथि मौजूद रहे। एक तरफ जहां दिल्ली में परेड निकाली जा रही थी तो वहीं दूसरी तरह कोलकाता में परेड निकाली गई। इस दौरान रोबोटिक आर्मी का नजारा देखकर लोग हैरान रह रहे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के साथ ही सीएम ममता बनर्जी वहां मौजूद हैं। जवानों की एक टुकड़ी रोबोट आर्मी के साथ उनके सामने पहुंची और सलामी दी। बताया गया कि ये ऐसे रोबोट हैं, जो हर मौसम में काम कर सकते हैं। ये रोबोट माइनस 40 डिग्री से लेकर 50 डिग्री तापमान में काम करने में सक्षम हैं।

---विज्ञापन---

देखें वीडियो

क्या है मल्टी-यूटिलिटी लेग्ड इक्विपमेंट?

ये आम रोबोट नहीं हैं बल्कि पंद्रह किलो वजन लेकर भी चल सकते हैं। भारतीय सेना ने जम्मू में आयोजित नॉर्थ टेक सिम्पोजियम 2023 में मल्टी-यूटिलिटी लेग्ड इक्विपमेंट (एमयूएलई) का अनावरण किया था। इसमें 360 डिग्री कैमरे और रडार लगे हैं जो ऑपरेटर को किसी भी खतरे का पता लगाने और उसे मार गिराने में मदद करते हैं । दरअसल ये एक एनालॉग मशीन है, जिनमें चार पैर लगे हैं।

यह भी पढ़ें : गणतंत्र दिवस परेड के बाद ‘भारत पर्व 2025’ की होगी शुरुआत

इस उपकरण को वाई-फाई या लॉन्ग-टर्म इवोल्यूशन (एलटीई) से ऑपरेट किया जा सकता है, जिससे यह 10 किमी तक की दूरी तक काम कर सकता है। इसे आसानी से संचालित होने वाले रिमोट कंट्रोल द्वारा नियंत्रित किया जाता है। इसे बर्फ और पहाड़ों में भी आसानी से संचालित किया जा सकता है। यह 45 डिग्री तक के कोण पर पहाड़ों पर बिना किसी परेशानी के चढ़ सकता है और 18 सेमी तक ऊंची सीढ़ियां चढ़ सकता है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Jan 26, 2025 11:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें