---विज्ञापन---

6 साल तक बिस्तर पर रहा पति, पत्नी करती रही सेवा; ठीक होते ही दे गया धोखा

Weird News : 6 साल तक बिस्तर पड़े पति की सेवा और देखभाल करने के बाद पत्नी के साथ व्यवहार हुआ, उसे जानकर लोग हृदय विदारक बता रहे हैं। पत्नी की कहानी सुनने के बाद लोग हैरान है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Oct 24, 2024 14:23
Share :
प्रतीकात्मक फोटो (सोर्स- Freepik)

Weird News : भारत से ऐसी कई खबरें सामने आईं, जिसमें सफलता पाने के बाद पत्नियां अपने पति को भूल गईं। उन्हें छोड़कर किसी और के साथ जीवन यापन करना शुरू कर दिया। अब चौंका देने वाला मामला मलेशिया से सामने आया है। यहां एक शख्स 6 साल तक बिस्तर पर पड़ा था और उसकी पत्नी उसका सारा काम करती थी लेकिन ठीक होने के बाद पति ने अपनी पत्नी को चौंका देने वाला झटका दिया।

मलेशिया की रहने वाली नूरुल स्याजवानी नाम की महिला ने साल 2016 में एक शख्स से शादी की थी। इसके कुछ वक्त बाद दोनों कार दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए। पत्नी तो बच गई लेकिन पति को गंभीर चोटें आईं और वह 6 साल तक बिस्तर पर रहा। इस दौरान उसकी पत्नी देखभाल करती थी और समर्पित होकर उसकी सेवा करती थी लेकिन जब पति ठीक हुआ, पत्नी को तलाक दे दिया।

---विज्ञापन---

शख्स ने नूरुल स्याजवानी को तलाक देने के बाद दूसरी शादी भी कर ली.नूरुल स्याजवानी ने अपने पूर्व पति को सार्वजनिक रूप से शादी की बधाई दी। तब लोगों को असली कहानी पता चली। लोगों ने इसे हृदयविदारक बताया। रुल स्याजवानी ना सिर्फ देखभाल करती थी बल्कि रोज नासोगैस्ट्रिक ट्यूब से खाना खिलाती थी, उसके डायपर बदलती थी और उसे नहलाने में भी पूरी मदद करती थी।

यह भी पढ़ें : Viral Video: ओ भाई, गोलगप्पे में भर दी चींटियों वाली चटनी, मजे से खा रहे लोग

---विज्ञापन---

साल 2019 में रुल स्याजवानी ने सोशल मीडिया पर अपने पति के साथ बीत रहे समय और स्थितियों को सोशल मीडिया शेयर करना शुरू किया। इससे ना सिर्फ लोगों का ध्यान उनकी तरफ गया बल्कि हजारों फॉलोअर्स भी जुड़ गए। स्याजवानी उन दिनों याद करते हुए बताती है कि जब भी वह खांसता था तो मैं घबरा जाती थी। इस दम्पति का एक बेटा भी है लेकिन अब उसके ठीक होने के बाद सबकुछ बदल गया।

यह भी पढ़ें : किम जोंग उन की बहन आखिर क्यों हुई गुस्सा? इन दो देशों को कह दिया पागल, कुत्ता

स्याजवानी ने एक शादी की तस्वीर साझा की, जिसमें व्यक्ति दूल्हे के रूप में दिखाई दिया, जिसकी वह वर्षों से देखभाल कर रही थी। उसके साथ उसकी नई पत्नी थीv अपने पूर्व पति को बधाई देते हुए उसने लिखा, “मेरे ‘पति’ को बधाई। मुझे उम्मीद है कि आपने जिसे चुना है, उससे आप खुश हैं। इसके साथ दुल्हन से अपील की कि उसके पूर्व पति की अच्छे से देखभाल करना। मैं उससे तंग आ चुकी हूं। अब उसे संभालने की बारी आपकी है। बताया गया कि 6 अक्टूबर को उनका आधिकारिक रूप से तलाक हो गया है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Oct 24, 2024 02:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें