---विज्ञापन---

Weird Job Rules: कहीं कमर दिखाकर मिलती है जॉब, तो कहीं एक्स्ट्रा काम करना गुनाह! जानें दुनिया के अजीबो गरीब नौकरी नियम

Weird Job Rules: कहीं कमर दिखाने के बाद नौकरी मिलती है तो कुछ ऑफिस ऐसे हैं जहां ज्यादा देर तक काम करना या ऑफिस टाइम पूरा हो जाने के बाद काम करना कानूनी नियम को तोड़ना माना जाता है। आइए दुनिया के अजीबो गरीब नौकरी नियम जानते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 5, 2024 11:44
Share :
Weird Job Rules Somewhere you get a job by showing your waist while somewhere doing extra work is a crime Know the strange job rules of the world
अजीबो गरीब नौकरी नियम

Weird Job Rules: “नौकरी के नौ काम दसवां काम हां हजूरी” ये कहावत तो आपने भी सुनी होगी। यहां तक कि अगर एक नौकरीपेशा व्यक्ति हैं तो अनुभव भी किया होगा। जॉब लाइफ में 10 तरह की चीजों और नियम-कायदे होते हैं जिन्हें अपनाना सभी के लिए जरूरी हो जाता है। मगर क्या आप जानते हैं कि कुछ नियम ऐसे भी होते हैं जिससे नौकरी मिलना या नौकरी जाने का खतरा भी रहता है।

अजब गजब नौकरी नियमों में पतली कमर से लेकर ऑफिस में ज्यादा समय तक रुकना भी शामिल है। यहां तक कि कई जगहों पर काम करते समय सोना या आराम करना भी जरूरी है, जो ऐसा नहीं करता है उस पर सख्ती दिखाई जाती है।

---विज्ञापन---

शायद ये सब जानकर आपको अजीब लग रहा हो, लेकिन ये सच है कि दुनिया में अजीबो गरीब नौकरी नियम है जो भारत के लोगों के लिए हैरान कर देने वाले हो सकते हैं। आइए दुनिया के अजीबो गरीब नौकरी नियम जानते हैं।

टोपी पहनने पर कट जाती है सैलरी

जी हां, टोपी पहने का शौक सैलरी कटने की वजह बन सकता है। दरअसल, न्यूजीलैंड में ऑफिस में कॉमेडिक यानी फनी हैट पहनने की मनाही है। ऐसे पहनने वाले पर सख्य कदम उठा जाते हैं। फनी हैट पहनना यूनिफॉर्म कोड का उल्लंघन माना जाता है। ऐसे में उन पर जुर्माना भी लगाया जाता है और इसके लिए कर्मचारी की सैलरी से 10 प्रतिशत तक पैसे काटे जाते हैं। यहां वर्कप्लेस में फनी हैट न पहनने के नियम पर खास सख्ती दिखाई जाती है।

---विज्ञापन---

एक्स्ट्रा काम करना गुनाह

जर्मनी में ओवरटाइम को लेकर सख्ती है। तय समय सीमा से ज्यादा समय तक काम करने पर सख्त कार्रवाई की जाती है। इतना ही नहीं, 9 से 5 बजे तक के वर्किंग आवर्स के बाद यहां के लोग ऑफिस के कर्मचारियों से भी कॉन्टैक्ट नहीं कर सकते हैं। किसी तरह की इमरजेंसी होने पर संपर्क कर सकते हैं। नियम के अनुसार ऑफिस टाइम खत्म होने के बाद कर्मचारी से कॉन्टैक्ट करना प्रतिबंध है। इसके पीछे की वजह लोगों के लिए खुल के जीना है।

ऑफिस टाइम पर सोना जरूरी

आमतौर पर ऑफिस में सिर्फ काम करने की सख्ती दिखाई जाती है। वो बात अलग है कि आपकी हेल्थ खराब है या कमजोरी है तो बीच में रेस्ट करने को मिल सकता है, लेकिन वो भी एक या दो बार हफ्ते-महीने में ही मुमकिन है। हालांकि, जापान में नौकरी करने वाले लोगों ऑफिस टाइम पर सो सकते हैं। यहां के लोगों को काम करते समय सोने के लिए मोटिवेट भी किया जाता है। ये एक नौकरी नियम है जिसका पालन करना सभी के लिए जरूरी है।

ये भी पढ़ें- Weird Jobs: रोने से लेकर सोने तक, ये हैं 5 अजीबो-गरीब नौकरियां!

कमर दिखाकर मिलती है जॉब

जापान में मेटाबो लॉ (Metabo Law) है जिसके मुताबिक लोगों को नौकरी उनकी कमर दिखकर दी जाती है। दरअसल, मोटापा कम करने के लिए ये नियम लागू है। पतली कमर वाले लोगों को हायर किया जाता है। 40 से 75 साल के उम्र वाले सभी कर्मचारियों के लिए एक सीमा तय है और उसमें आने वाले लोगों को ही नौकरी दी जाती है। महिलाओं की कमर 35.4 इंच तक होनी चाहिए। जबकि, पुरुषों की कमर 33.5 इंच तक की होनी चाहिए। इससे ज्यादा कमर वाले लोगों को जॉब मिलने में मुश्किल होती है। सीमा से ज्यादा होने पर लोगों के लिए जरूरी है कि वो 3 महीने के अंदर अपना वजन कम कर लें, न करने पर उनके लिए डाइटिंग क्लास और हेल्दी खानपान की सुविधा भी प्रदान की जाती है।

100 से ज्यादा होने पर नौकरी सुरक्षित

ब्रिटेन में जॉब रूल्स में एक नियम ये है कि कर्मचारियों को कंपनी तब नहीं निकाल सकती है जब उनके यहां 100 से ज्यादा कर्मचारी हों। यहां पर कंपनी को पहले सरकार को सूचना देनी होती है कि वो कर्मचारी को निकाल रहे हैं। कई कंपनियां कर्मचारियों को निकालने से पहले ही जानकारी दे देती है और उन्हें 1 से 3 महीने तक का समय देती है।

ये भी पढ़ें- Ajab Gajab: किसी जानवर का दूध शराब-सा नशीला, तो किसी का जहर-सा जहरीला!

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Dec 05, 2024 11:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें