Viral Reddit Post: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर इन दिनों एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक ने अपने परिवार की आर्थिक समस्याओं और स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के बारे में बताया है। देश के ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले इस युवक ने बताया कि उनकी बहन की शादी और दहेज के खर्चों के कारण उनके परिवार की स्थिति खराब हो गई है। उन्होंने बताया कि अप्रैल 2024 में दहेज के लिए 15 लाख रुपये का कर्ज लिया गया, जिसने परिवार की मुश्किलें और बढ़ा दीं। आइए पूरे मामले के बारे में जानते हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर किया दर्द
व्यक्ति ने Reddit पर पोस्ट करके बताया कि उनके परिवार को लोकल साहूकारों से शादी के लिए कर्ज लेना पड़ा, जिसका ब्याज बहुत ज्यादा है। उनके परिवार के पास कोई सेविंग्स या संपत्ति नहीं थी, जिससे वे अपना कर्ज चुका सके। ऐसे में उनकी सारी उम्मीद उसकी नौकरी पर टिक गई, लेकिन यह सपना टूट गया। युवक ने आगे लिखा कि मैं एक टियर 3 कॉलेज से हूं, जहां मुझे प्लेसमेंट का कोई मौका नहीं मिला। मैंने ऑफ-कैंपस प्लेसमेंट की कोशिश की, लेकिन मुझे नौकरी नहीं मिली।
How my sis marriage destroyed my family
byu/rapsarkar inindia
परेशान है परिवार
Reddit पर व्यक्ति ने बताया कि आर्थिक दबाव ने परिवार को इमोशनली तोड़ दिया है। उनके पिता कर्ज के बोझ से परेशान हैं और उनकी मां पिछले 20 वर्षों से एक अज्ञात बीमारी से जूझ रही हैं और जल्द ही AIIMS में उनका ऑपरेशन होना है। उन्होंने कहा कि जब भी मैं मां की आवाज फोन पर सुनता हूं, रो पड़ता हूं। कई बार महीनों तक फोन नहीं करता क्योंकि उनकी तकलीफ सुनना बेहद दर्दनाक होता है।
युवक ने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण वह अपनी बहन की शादी में शामिल नहीं हो सका। वह उस समय कर्नाटक में पढ़ाई कर रहा था और बिहार जाने का खर्च नहीं उठा सका। उसने लिखा कि यह बात मुझे अंदर तक तोड़ देती है कि मैं अपनी बहन की शादी में शामिल नहीं हो सका।
व्यक्ति ने पोस्ट के आखिर में सभी को चेतावनी दी कि शादी या अन्य खर्चों के लिए कर्ज लेने से बचें। उन्होंने कहा कि मैं यह पोस्ट इसलिए शेयर कर रहा हूं ताकि लोग समझें कि शादी जैसे खर्चों के लिए कर्ज लेना कितना खतरनाक हो सकता है। इसके परिणाम बेहद कठिन होते हैं।
यह भी पढ़ें – बेंगलुरु में क्लास 3 की फीस देखकर उड़ जाएंगे होश; सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पोस्ट