Watch Video Woman Made Reel While Bathing At Ayodhya Ram Ki Pauri: अयोध्या में सरयू नदी के किनारे राम की पैड़ी पर नहाने के दौरान रील बनाने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में महिला सरयू नदी में नहाते के दौरान रील बनाती दिख रही है। महिला ‘जीवन में जाने जाना’ गाने डांस करती दिख रही है। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इंटरनेट यूजर्स ने महिला को खबू खरी-खोटी सुनाई है। वहीं, मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने जांच के बाद उचित कार्रवाई की बात कही है।
सोशल मीडिया पर अक्सर इस तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। इससे पहले मध्यप्रदेश के महाकाल मंदिर, उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर समेत कई अन्य मंदिरों के बाहर महिलाओं और युवतियों के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। केदारनाथ में वीडियो वायरल होने के बाद बद्री-केदार मंदिर समिति ने रील बनाने पर सख्त कार्रवाई की बात कही थी।
अयोध्या के सरयू नदी में नहा रही महिला ‘राम की पैड़ी’ घाट पर डांस करती दिख रही है। गुलाबी सलवार सूट पहने महिला बॉलीवुड गाने ‘जीवन में जाने जाना’ पर पानी छिड़कते हुए और बाल झटकते हुए थिरकती नजर आ रही है।
#अयोध्या :राम की पैड़ी में रील बनाते एक महिला का वीडियो हुआ वायरल पानी के अंदर फिल्मी गाने पर ठुमका लगाते …
---विज्ञापन---हमारे धार्मिक स्थलों के लिए क्या समझ के रखा है नाचने वाले लोगों ने pic.twitter.com/6q4zYANM3f
— Vikram Singh Parmar ( Modi's Family ) (@vikram_rajaB) October 10, 2023
सोशल मीडिया पर नहाने के दौरान वायरल वीडियो को देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स ने नाराजगी व्यक्त की है। यूजर्स ने पुलिस से पूजा स्थल का अनादर करने के लिए महिला के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
अयोध्या पुलिस ने वीडियो पर जवाब देते हुए कहा कि आवश्यक कार्रवाई जारी है। अयोध्या पुलिस ने एक्स पर लिखा कि प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक जांच और कार्रवाई के लिए अयोध्या निर्देशित किया गया है। बता दें कि अयोध्या हिंदुओं की तीर्थस्थलों में से एक है। यहां सरयू नदी में डुबकी लगाने के लिए बड़ी संख्या में तीर्थयात्री अयोध्या आते हैं।
प्रभारी निरीक्षक को0 अयोध्या को आवश्यक जांच एंव कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
— AYODHYA POLICE (@ayodhya_police) October 10, 2023
पहले भी वायरल हो चुका है वीडियो
कुछ महीने पहले सरयू नदी घाट पर डांस करती एक लड़की का वीडियो वायरल हुआ था। लड़की को नदी में ‘पानी में आग लगानी है’ गाने पर डांस करते हुए देखा गया था। इस तरह के वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने इसे धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बताया। लोगों का कहना है कि पूजा स्थलों पर इस तरह के नृत्य की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
बता दें कि मंदिरों के अलावा मेट्रो ट्रेनों, रेलवे प्लेटफार्मों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी युवक-युवतियों को डांस करते हुए रील्स बनाते देखा जा चुका है। कई बार रील्स बनाने के चक्कर में बड़ा नुकसान भी हो जाता है।