---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

Watch: जापान में फिर आया झकझोर देने वाला भूकंप, सोशल मीडिया पर सामने आए दिल दहला देने वाले Video

Japan Earthquake: इससे पहले अक्टूबर में भी जापान के पूर्वी तट के पास 6.0 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था, हालांकि तब किसी नुकसान की सूचना नहीं मिली थी.

Author Written By: Akarsh Shukla Updated: Dec 8, 2025 21:29

जापान के पूर्वोत्तर तट के पास सोमवार रात एक भीषण भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 7.6 मापी गई. जापान की मौसम एजेंसी (JMA) के अनुसार, इसका केंद्र मिसावा शहर से लगभग 70 से 73 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में और 50 किलोमीटर गहराई पर था. झटके इतने तेज थे कि कई इलाकों में इमारतें हिल गईं और लोगों में अफरातफरी मच गई. सोशल मीडिया पर भूकंप से संबंधित कई वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखकर आपका भी दिल दहल जाएगा.

सुनामी की चेतावनी जारी


एजेंसी ने बताया कि हाचिनोहे शहर में झटकों की तीव्रता शिंदो स्केल पर ऊपरी 6 दर्ज की गई, जो बेहद शक्तिशाली मानी जाती है. इसके बाद तुरंत ही होक्काइडो, आओमोरी और इवाते प्रांतों में तीन मीटर तक ऊंची लहरों वाली सुनामी चेतावनी जारी की गई. वहीं, मियागी और फुकुशिमा क्षेत्रों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. स्थानीय प्रशासन ने तटीय इलाकों के निवासियों से अपील की है कि वे तुरंत ऊंचे और सुरक्षित स्थानों की ओर रवाना हों.

यह भी पढ़ें: Japan Tsunami : जापान में 7.6 तीव्रता का भूकंप, 10 फीट तक की सुनामी का अलर्ट, लोगों से कहा- ऊंची जगहों पर भाग जाएं

---विज्ञापन---

अक्तूबर में भी आया था शक्तिशाली भूकंप


टेलीविजन चैनलों पर लगातार अलर्ट प्रसारित किए जा रहे हैं और आपात सेवाएं सक्रिय कर दी गई हैं. फिलहाल किसी बड़े नुकसान या जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है. इससे पहले अक्टूबर में भी जापान के पूर्वी तट के पास 6.0 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था, हालांकि तब किसी नुकसान की सूचना नहीं मिली थी. लगातार भूकंपीय गतिविधियां इस बात का सबूत हैं कि जापान अब भी अत्यधिक संवेदनशील भूकंप क्षेत्र में स्थित है.

First published on: Dec 08, 2025 09:28 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.