Viral Post : विराट कोहली के रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंची महिला उदास रह गई। महिला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर दुख जताया है। रेस्टोरेंट विराट कोहली का था तो यह पोस्ट कुछ ही देर में वायरल हो गया। पोस्ट वायरल होने के बाद इस पर चर्चा शुरू हो गई और सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आने लगीं।
हैदराबाद में इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस की छात्रा ने विराट कोहली के रेस्टोरेंट में ₹ 525 की डिश ऑर्डर की लेकिन जब डिश उसकी टेबल पर पहुंची तो वह निराश हो गई। महिला ने बताया कि ऑर्डर में उसे भुट्टा या मकई के कुछ स्लाइस ही मिले। स्नेहा नाम की सोशल मीडिया यूजर ने फोटो शेयर कर बताया कि उसने विराट कोहली के रेस्टो-बार वन8 कम्यून में 525 रुपये खर्च हुए।
स्नेहा का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दस लाख से अधिक लोग इस पोस्ट को देख चुके हैं। हजार से अधिक लोगों ने कमेन्ट किए हैं। कुछ लोगों ने इस पोस्ट के लिए स्नेहा की खिंचाई की है तो कुछ ने इस रेस्टोरेंट और ऑर्डर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
paid rs.525 for this today at one8 commune 😭 pic.twitter.com/EpDaVEIzln
---विज्ञापन---— Sneha (@itspsneha) January 11, 2025
सोशल मीडिया पर आ रहे कमेंट्स
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि तुमने इस खाने का पैसा नहीं दिया है बल्कि वहां के माहौल की कीमत चुकाई है। एक अन्य ने लिखा कि मुझे लगता है कि वह माहौल की वजह से महंगा है। खाने की चीजें तो लगभग एक जैसी ही होती हैं। एक अन्य ने लिखा कि अगर इतना महंगा लग रहा है तो आपने ऑर्डर ही क्यों किया? मेनू में तो लिखा ही होता है ना?
यह भी पढ़ें : इंटरव्यू ले रहे शख्स पर भड़के बाबा, चिमटे से कर दी पिटाई; महाकुंभ का वीडियो वायरल
एक अन्य ने लिखा कि अगर मैं इस तरह पैसे खर्च कर लूं तो शर्म के मारे किसी को बता ही नहीं पाऊंगा । एक ने लिखा कि आगे से अब इसमें मत जाना, ऑर्डर करने से पहले दाम चेक कर लिया करो। एक अन्य ने लिखा कि रिटायरमेंट के बाद कोहली ने अपना बिजनेस सेट कर लिया है। मैंने तो इतना महंगा कभी ना खाऊं।