---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

Video: ‘सुनो सजना पपीहे ने’ गरीब महिला ने सुरीली आवाज में गाया लता मंगेशकर का गाना, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

नई दिल्ली: हमारा महान देश भारत टैलेंट की खदान है। यहां हर गली चौराहों पर कई ऐसे कलाकार मौजूद हैं जिनके बारे में किसी को नहीं पता। ये लोग कभी मजबूरी के चलते तो कभी परिवार के प्रेशर के चलते अपने टैलेंट को दुनिया को नहीं दिखा पाते हैं। लेकिन आज कल सोशल मीडिया की […]

Author Edited By : Siddharth Sharma Updated: Dec 14, 2022 14:20
Viral Video Lata Mangeshkar
Viral Video Lata Mangeshkar

नई दिल्ली: हमारा महान देश भारत टैलेंट की खदान है। यहां हर गली चौराहों पर कई ऐसे कलाकार मौजूद हैं जिनके बारे में किसी को नहीं पता। ये लोग कभी मजबूरी के चलते तो कभी परिवार के प्रेशर के चलते अपने टैलेंट को दुनिया को नहीं दिखा पाते हैं। लेकिन आज कल सोशल मीडिया की दुनिया में ऐसे ही लोगों की प्रतिभा अचानक सामने आ जाती है और हर कोई उनका मुरीद हो जाता है। ऐसा ही एक बेहतरीन वीडियो इन दिनों हर तरफ वायरल हो रहा है जिसमें एक गरीब महिला सड़क पर खड़े हुए लता मंगेशकर का गाना गा रही है।

सुरीले अंदाज में गरीब महिला ने गाया गाना

दरअसल, इंस्टाग्राम पर सलमान सैय्यद नाम के यूजर ने एक महिला का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में ये बुजुर्ग महिला लता मंगेशकर का मशहूर गाना ‘सुनो सजना पपीहे ने’ गाती दिखाई दे रही है। ये महिला गाने की शुरुआत बेहद सुरीले आलाप के साथ करती है और इसके बाद गाने के बोल शुरू करती है और जैसे ही ये महिला गाना शुरू करती है लोग दिल थामकर उसका गाना सुनते नजर आते हैं।

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, लोग दे रहे मजेदार प्रतिक्रिया

ये वीडियो मध्यप्रदेश के महाबलेश्वर का बताया जा रहा है। इंस्टाग्राम पर आते ही ये हर तरफ वायरल हो गया। इसे अब तक 6 लाख 65 हजार लोगों ने देख लिया है। लोग इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। कई लोग इसे एक अजूबा बता रहें हैं वहीं दूसरों के द्वारा इस महिला को रानू मंडल पार्ट 2 भी बताया जा रहा है। रानू मंडल भी ऐसे ही एक वीडियो से स्टार बन गई थी और हिमेश रेशमिया ने उनसे गाना भी गंवाया था। अब लोगों को उम्मीद है कि इस गरीब महिला का भी कुछ भला हो जाएगा।

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Dec 14, 2022 02:17 PM
संबंधित खबरें