Viral Video: सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियो हर दिन हजारों की संख्या में अपलोड किए जाते हैं जिनमें से कई हजार वीडियो तो वायरल ही हो जाते हैं। वायरल हुए इन कंटेंट की खासियत ये होती है कि इनमें जानवरों की हरकतें और मासूमियत यूजर्स का दिल जीतने के लिए काफी होते हैं। इनमें सबसे ज्यादा वायरल होने वाला वीडियो कुत्ते का होता है। ऐसा ही एक कुत्ते का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बहुत ही प्यारा डॉगी नजर आ रहा है। जो गार्डन में आराम से बैठा हुआ है। तभी अचानक वहां एक प्यारी तितली आ जाती है और वो कुत्ते के पैर पर आकर बैठ जाती है। ये देख कुत्ते को समझ नहीं आता कि वो क्या करे। ये कुत्ता एक तितली को अपनी नाक पर बैठने देता है। बिना कोई हरकत किए ये कुत्ता धैर्यपूर्वक तितली को सूँघता है, लेकिन उसको कोई चोट नहीं पहुंचाता है।
Puppy and a butterfly..
🎥 IG: theadventuresofaspen pic.twitter.com/A3bzcpMhGb
---विज्ञापन---— Buitengebieden (@buitengebieden) August 21, 2022
ये वीडियो ट्विटर पर”Buitengebieden” नाम के एक अकाउंट से शेयर किया गया है जो अक्सर अपने पेज से दिलचस्प और मजेदार वीडियो अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर करता रहता है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, “पिल्ला एंड ए बटरफ्लाई।” अब तक 1 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुका है और करीब 5100 रीट्वीट भी मिल चुके हैं। यूजर्स ने कहा कि यह सबसे अच्छी चीज है जिसे उन्होंने आज सोशल मीडिया पर देखा है।