Viral Video: हर रोज हजारों लाखों वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर देखे और अपलोड किए जाते हैं। इनमें शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो की तादाद सबसे ज्यादा होती है। विवाह से जुड़े कुछ वीडियो तो आते ही धूम मचा देते हैं और लंबे समय तक देखे जाते हैं। अभी दूल्हा-दुल्हन से जुड़ा एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है। इसमें एक दूल्हा-दुल्हन ही नहीं बल्कि उनका पूरा परिवार स्टेज पर जमकर डांस करते देखा जा रहा है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि स्टेज पर प्लानिंग के मुताबित दूल्हा और दुल्हन दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ पहुंच जाते हैं। अगले ही पल ‘सौदा खरा खरा’ पर बेहतरीन तरीके से डांस करना शुरू कर देते हैं। डांस के दौरान सभी ड्रेस कोड भी मैचिंग था। इस डांस को इतने शानदार तरीके से कोरियोग्राफ किया गया है, जो देखते ही बन रहा है। दूल्हा-दुल्हन सहित सभी डांसरों ने बेहतरीन मूव्स दिखाए। उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया।
इस डांस वीडियो को जिस तरह से कोरियोग्राफ किया गया है उसकी सभी तारीफ कर रहे हैं। वीडियो को dancebestvideos नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है। वीडियो को देखने के बाद नेटिजन्स काफी इंप्रेस हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं देने से पीछे नहीं हट रहे हैं। अभी तक इस डांस वीडियो को हजारों व्यूज मिल चुके हैं।