Viral Video: कल्पना कीजिए कि आपको भूख लगी है और आप कुछ खाने बैठे हो लेकिन तभी कोई आए और आपका खाना ले जाए तो कैसा ही लगेगा। ऐसे ही सुबह के समय समुद्र तट पर बैठकर आनंद लेते हुए नाश्ता कर रहे एक आदमी के साथ हुआ। वह सैंडविच को मजे से खा रहा था, लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ, जिसे सोचने भर से डर लग जाए।
नारंगी रंग की टी-शर्ट, काले रंग की शॉर्ट्स और चश्मा पहने हुए इस आदमी के साथ ठीक ऐसा ही हुआ। वह आदमी समुद्र तट पर बैठा था और सैंडविच खाते हुए खुद को कैमरे में रिकॉर्ड कर रहा था कि तभी एक बाज आता है और उसके हाथ का सैंडविच छीन लेता है। वह आदमी तब हैरान और बेहद निराश दिखता है कि वह अब भूखा ही रह जाएगा।
That was fast.. 😂 pic.twitter.com/mxq1MWwbbk
— Buitengebieden (@buitengebieden) August 5, 2022
---विज्ञापन---
शख्स अपनी प्लेट में देखता है और फिर उदास बैठा रहता है। वीडियो को ट्विटर पर ‘Buitengebieden’ पेज द्वारा साझा किया गया था, जो नियमित रूप से मजेदार और मनमोहक क्लिप पोस्ट करता है। इसे 6.7 मिलियन से अधिक बार देखा गया है और 171k लाइक्स मिले हैं।
क्या यह आज की सबसे मजेदार वीडियो नहीं है?