---विज्ञापन---

Viral Video: दूल्हे ने होने वाली दुल्हन के सामने ही साली से कर दिया ऐसा मजाक, उड़ गए सभी के होश

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन शादी की वीडियो देखने को मिलती है। वहीं इंडियन शादियों में होने वाली तमाम तरह की ड्रामेबाजी तो आपने देखी ही होगी, लेकिन इस शादी का ड्रामा तो एकदम ही निराला है। जी हां, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। […]

Edited By : Ojaswi Tripathi | Updated: Aug 5, 2022 16:20
Share :

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन शादी की वीडियो देखने को मिलती है। वहीं इंडियन शादियों में होने वाली तमाम तरह की ड्रामेबाजी तो आपने देखी ही होगी, लेकिन इस शादी का ड्रामा तो एकदम ही निराला है। जी हां, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है की एक कैसे साली अपने होने वाले जीजाजी को मंडप में परेशान कर रही है। ये वीडियो काफी ज्यादा वायरल भी हो रहा है।

वीडियो देखकर मालूम होता है कि विवाह से जुड़ी रस्म पूरी हो चुकी हैं। दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे के करीब बैठे हैं. दोनों के आसपास रिश्तेदार और दुल्हन की बहन भी हैं। देखकर मालूम होता है कि दुल्हन की बहन ने उससे गिफ्ट की डिमांड कर दी। इतना सुनते दी दूल्हा शेर सुनाने लगा। वो कहता है कि ‘छंद पकिया…छंद पकिया, छंद के ऊपर ताली, अगल छंद तब सुनाऊंगा जब पांच पप्पी देगी साली।’ अब फ्रेम में आगे जो कुछ होता है कि देखकर हिल जाएंगे। हालांकि आखिर में खूब हंसी भी आती है।

जीजा-साली के बीच मजाक से जुड़ा ये मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर witty_wedding नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है। इसे अभी तक हजारों लाइक व्यूज मिल चुके हैं और वीडियो नेटिजन को भी पसंद आया है।

HISTORY

Written By

Ojaswi Tripathi

First published on: Aug 05, 2022 04:20 PM
संबंधित खबरें