Viral Video: हर किसी को घर में कुत्ता या बिल्ली पालने का शौक रहता है। जिससे घर के सदस्यों का मन लगा रहता है। वहीं सोशल मीडिया पर ही आए दिन लोग अपने कुत्तों की वीडियोज शेयर करते हैं जिसे देख यूजर्स का मन लगा रहता है। वीडियो इतनी ज्यादा प्यारी होती है कि उनमें से कुछ तो वायरल भी हो जाती है। वहीं हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक छोटी बच्ची अपने पालतू कुत्ते के साथ खेलती नजर आ रही है। जिसमें वो कुत्ते के साथ लुका-छुपी खेलने के लिए बोलती है। फिर कुत्ता दिवार में अपना मुंह दबा कर गिनती गिनने लगता है और लड़की छिपने चली जाती है। कुत्ते को गिनती गिनते देख लोग हैरान है और ये सोच रहे हैं कि आखिर कुत्ता इतना ज्यादा दिमाग दार कैसे है। वीडियो यूजर्स का दिल जीतते नजर आ रहा है।
The best friend to play ‘hide and seek’ game…
— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) August 9, 2022
इस वीडियो को ट्विटर पर Tansu yegen नाम से शेयर किया गया है और कैप्शन दिया गया है कि, ‘लुका-छिपी खेलने के लिए सबसे अच्छा मित्र’। अभी तक इस वीडियो को एक मिलीयन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। साथ ही लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। साथ ही अपना प्यार बरसा रहे हैं।