Viral Video: सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियो हर दिन हजारों की संख्या में अपलोड किए जाते हैं जिनमें से कई हजार वीडियो तो वायरल ही हो जाते हैं। वायरल हुए इन कंटेंट की खासियत ये होती है कि इनमें जानवरों की हरकतें और मासूमियत यूजर्स का दिल जीतने के लिए काफी होते हैं। इनमें सबसे ज्यादा वायरल होने वाला वीडियो कुत्ते का होता है। ऐसा ही एक कुत्ते का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स रोड पर अपने बच्चे और कुत्ते के साथ खड़ा कुछ सामान खरीद रहा है। सामान खरीदते-खरीदते वो अपने बच्चे को गोद में उठाता है। जैसे ही शख्स बच्चे को उठाता है उसके कुत्ते से ये देखा नहीं जाता और वो अपने मालिक को उसके गोद में उठाने के लिए परेशान करने लगता है। वो तबतक उसके परेशान करता है जबतक वो उसके गोद में नहीं उठा लेता।
— Animales y bichitos 🐾🌍 (@Animalesybichos) August 23, 2022
गोद में उठाते ही कुत्ता शांत हो जाता है। ये नजारा देखा हर कोई हैरान है। वीडियो को ट्विटर पर Animals y bichitos नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। 23 अगस्त को शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक 5.23 लाख बार देखा जा चुका है। 28 हजार से ज्यादा यूजर्स ने कुत्ते के मजेदार वीडियो को लाइक भी किया है।