Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। क्या बच्चे और क्या बूढ़े कौन सा वीडियो कब इंटरनेट पर वायरल हो जाए उसको बता पाना मुश्किल है। ऐसा ही प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस वीडियो में देखा जा रहा है कि पहली बार एक छोटे बच्चे ने मोबाइल में अपने आप को देखा और देख के उसने ऐसा रिएक्शन दिया जो काफी हैरान कर देने वाला था। ये वीडियो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक मुर्ती खड़ी है जिसे देख लग रहा है कि वो बैटिंग कर रहा है। तभी वहां एक बच्चा आता है और वो उसी मुर्ती के सामने जाकर बॉलिंग करने लगता है। बच्चा जैसे ही बॉल मुर्ती के सामने फेंकता है वो सीधा उस मुर्ती पर लगती है और बगल में खड़ा शख्स उस बॉल को कैच कर लेता है। ये देख वहां खड़े और लोग हैरान रह जाते हैं। साथ ही बच्चे की बॉलींग की तारीफ करने लगते हैं।
No footwork…🤣 pic.twitter.com/slk6PUWPwl
— England's Barmy Army (@TheBarmyArmy) August 20, 2022
---विज्ञापन---
इस वीडियो को इंग्लैंड की बार्मी आर्मी ने ट्विटर पर शेयर किया है। इस वीडियो को अब तक 595k से अधिक बार देखा जा चुका है और कॉमेंट बॉक्स यूजर्स की टिप्पणियों से भर गया है। ज्यादातर यूजर्स लड़के की डिलीवरी की तारीफ करते हुए इसे अद्भुत बता रहे हैं, जबकि दूसरे यूजर्स को बॉलिंग वीडियो देखकर अपने बचपन में खेले जाने वाले गली क्रिकेट की याद आ गई।