Viral Video: सोशल मीडिया पर कभी-कभी ऐसे वीडियोज वायरल होते हैं जो काफी मजेदार होते हैं और लोगों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देते हैं। ऐसे वीडियोज को देखकर लोगों का दिन बन जाता है। वहीं एक बार फिर से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो लोगों को हंसने पर मजबूर कर रहा है। आलम ये है कि इस वीडियो को लोग बार-बार देख रहे हैं।
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सारे बच्चे फेयरवेल के दिन मस्ती के मूड में हैं। सभी डांस कर रहे हैं और उनके साथ टीचर भी डांस कर रहे हैं। इन्हीं में से एक लड़का ओवर एक्साइटेड हो जाता है और बोतल से पानी फेंकने लगता है। लेकिन तभी एक टीचर की नजर उस पर पड़ गई और उस लड़के को वो वहीं पीटने लगे। इस तरह लड़के को होश खो बैठना भारी पड़ गया।
टीचर ने जब उस लड़के को पीटना शुरू किया तभी अचानक म्यूजिक भी बंद हो गया। बाकी के स्टूडेंट्स उसे टकटकी लगाकर देखते रह गए। इस वीडियो को memes.bks नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है। वीडियो को देखने के बाद ज्यादातर लोग हंसी वाली इमोजी पोस्ट कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं।