Monday, March 27, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

Viral Video: सपना चौधरी के गाने पर जब नाची ये भाभी तो बढ़ गया पारा, घर की छत पर हरियाणवी ठुमकों से ढाया कहर

Viral Video: सपना चौधरी अब किसी पहचान की मोहताज नहीं है। आए दिन सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो शेयर किए जाते हैं। इनमें ज्यादातर डांस के होते हैं और उनमें भी अब हरियाणवी गानों का क्रेज बहुत बढ़ा हुआ है। अब बात हरियाणवी गानों पर डांस की आए तो कोई सपना को फॉलो क्यों ना करे। सपना से हरियाणवी डांस जाना जाता है। अब एक और वीडियो इंटरनेट पर आग लगा रहा है। इसमें एक भाभी ने कहर ढाया हुआ है। सलवार सूट पहनकर घर की छत पर देसी डांस करने वाली इन भाभी ने सपना के जैसा ही डांस किया। वायरल हो रही भाभी जिस गाने पर डांस कर रही है, वह भी सपना का ही फेमस गाना है। भाभी ने उछल-उछल ठुमके लगाकर समां बांध दिया।

बिग बॉस फेम और हरियाणवी डांसर चौधरी के इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। सपना चौधरी के डांस प्रोग्राम में हजारों लोग शिरकत करते हैं। ना सिर्फ हरियाणा बल्की आसपास के राज्यों में भी लोग सपना का जलवा है। एक कार्यक्रम में तो किसी बुजुर्ग ने भी सपना को देखकर स्टेज पर चढ़ने की जिद कर दी, जहां बाद में वह नीचे ही जबकर नाचा। जब सपना स्टेज पर डांस कर रही होती है तो लोगों में भी उत्साह काफी बढ़ जाता है। ऐसी ही दीवानगी इन भाभी में भी देखने को मिली, जहां वह सपना चौधरी की तरह फुल एनर्जी से ताबड़तोड़ डांस करती दिखीं।

हाथों में चूड़ी और मांग में सिंदूर…भाभी के डांस में सब मशगूल

भाभी का जो वीडियो बना है वो घर की छत का है। हरे कलर के कपड़ों में भाभी ने सपना के जैसे ठुमकों से लोगों का दिल जीत लिया। भाभी एक दम नई नवेली दुल्हन की तरह ही लगती हैं। इन देसी भाभी ने मशहूर गाने ‘गजबन पानी ने चाल्ली’ पर अपने हॉट मूव्स फ्लॉन्ट किए।

भाभी के डांस वीडियो को नीलू नेहरा नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो को अब तक 1.6 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो को लाखों में लाइक मिले हैं। साथ ही भाभी के डांस को गजब बताते हुए लोगों ने बहुत कमेंट किए।

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -