Seema Haider and Sachin Meena : पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर पर महाकुंभ की भक्ति चढ़ गई है। महाकुंभ के बीच में सीमा हैदर एक बार फिर चर्चाओं में हैं। वह महाकुंभ में जाना चाहती हैं लेकिन वह जा नहीं पाएंगी। ऐसे में अपने वकील एपी सिंह के जरिए सीमा हैदर महाकुंभ के लिए खास तैयारी में लगी हुई हैं। सीमा हैदर, सचिन मीणा और वकील एपी सिंह का वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने कुंभ को लेकर बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं।
सीमा और उनके पति सचिन मीणा ने बताया कि वह प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के लिए 51 लीटर गाय का दूध भेजने का फैसला किया है। सीमा हैदर का कहना है कि वह खुद महाकुंभ जाना चाहती थीं लेकिन वह जा नहीं पा रही हैं क्योंकि वह प्रेग्नेंट हैं। ऐसे में सचिन और सीमा ने वकील एपी सिंह के जरिए महाकुंभ में 51 लीटर दूध भेज रही हैं।
सीमा के पति सचिन मीना ने कहा कि हम दोनों महाकुंभ जाना चाहते थे और संगम गंगा, यमुना और सरस्वती नदी में 51 लीटर गाय का दूध चढ़ाना चाहते थे। लेकिन हम नहीं जा सकते क्योंकि सीमा गर्भवती है और मुझे उसकी देखभाल करनी है। सीमा हैदर ने कहा कि महाकुंभ में नहीं जा सकती लेकिन सोशल मीडिया, टेलीविजन के जरिए ‘दर्शन’ करेंगी।
ग्रेटर नोएडा: सीमा हैदर पर भी चढ़ी महाकुंभ की भक्ति
---विज्ञापन---सीमा और सचिन संगम में चढ़ाने के लिए भेजेंगे 51 लीटर दूध
प्रेग्नेंसी की वजह से सीमा नही जा पायेगी महाकुंभ
सीमा सचिन अपने एडवोकेट एपी सिंह के हाथों कुंभ मे भेजेंगे दूध#GreaterNoida #SeemaHaider @MahaaKumbh pic.twitter.com/OmLexy8n9P
— Dainik Hint (@dainik_hint) January 20, 2025
सीमा हैदर ने यह भी कहा कि मैं महाकुंभ नहीं जा सकती लेकिन हमारी तरफ से 51 लीटर गाय का दूध चढ़ाया जाएगा। मैं कभी ना कभी गंगा नहाने जरूर जाउंगी। हमारे वकील संगम पर दूध चढ़ाएंगे। जब सीमा और सचिन महाकुंभ जाने की बात कर रहे थे, उस वक्त वह वकील एपी सिंह में मौजूद थे। जिन्होंने 51 लीटर दूध संगम में चढ़ाने की जिम्मेदारी ली है।
यह भी पढ़ें : पत्नी को खुश करने के लिए डॉक्टर ने खुद ही कर ली नसबंदी, वीडियो देख चौंक गए लोग
सचिन और सीमा सोशल मीडिया के जरिए मिल थे. सचिन से मिलने के लिए सीमा गैरकानूनी तरीके से पाकिस्तान छोड़कर चार बच्चों के साथ भारत आ गई थीं। इसके बाद ही दोनों गौतमबुद्ध नगर के रबुपुरा गांव में रह रहे हैं।