सोशल मीडिया पर नागिन डांस के वीडियो अक्सर वायरल होते हैं। जिसमें लोग डांस करते करते खुद को नाग समझ बैठते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही नागिन डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स नागिन डांस करते हुए नजर आ रहा है। ये वीडियो इतना मजेदार है कि इसे बार-बार देखा जा रहा है।
सामने आया चंद सेकंड का वीडियो देखकर मालूम होता है कि बाराती दूल्हे के आने के इंतजार में खड़े हैं। बाहर ही बैंड-बाजे की पूरी टीम खड़ी है और खूब जोर से नागिन की धुन बजाई जा रही है। मजेदार है कि नागिन की धुन सुनते ही कुछ बाराती भी डांस के लिए मैदान में कूद गए। फ्रेम में दो लोगों के डांस पर नजर सबसे पहले जाती है। इसमें देख सकते हैं कि दोनों बाराती नागिन डांस की धुन पर खूब मस्ती में डांस कर रहे हैं। मगर अगले सेकंड जो कुछ हंसी नहीं रोक पाएंगे
देखें वीडियो
View this post on Instagram<div style="background-color: #F4F4F4; height: 12.5px; transform: rotate(-45deg) translateX(3px) translateY(1px); width: 12. (lsu79.org) 5px; flex-grow: 0; margin-right: 14px; margin-left: 2px;”>
---विज्ञापन---