---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

Viral Video: नागिन डांस का ये वीडियो देख हंस-हंस कर हो जाएंगे लोट-पोट, देखें

सोशल मीडिया पर नागिन डांस के वीडियो अक्सर वायरल होते हैं। जिसमें लोग डांस करते करते खुद को नाग समझ बैठते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही नागिन डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स नागिन डांस करते हुए नजर आ रहा है। ये वीडियो इतना मजेदार […]

Author Published By : Shikha Singh Updated: Apr 4, 2025 18:44

सोशल मीडिया पर नागिन डांस के वीडियो अक्सर वायरल होते हैं। जिसमें लोग डांस करते करते खुद को नाग समझ बैठते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही नागिन डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स नागिन डांस करते हुए नजर आ रहा है। ये वीडियो इतना मजेदार है कि इसे बार-बार देखा जा रहा है।

सामने आया चंद सेकंड का वीडियो देखकर मालूम होता है कि बाराती दूल्हे के आने के इंतजार में खड़े हैं। बाहर ही बैंड-बाजे की पूरी टीम खड़ी है और खूब जोर से नागिन की धुन बजाई जा रही है। मजेदार है कि नागिन की धुन सुनते ही कुछ बाराती भी डांस के लिए मैदान में कूद गए। फ्रेम में दो लोगों के डांस पर नजर सबसे पहले जाती है। इसमें देख सकते हैं कि दोनों बाराती नागिन डांस की धुन पर खूब मस्ती में डांस कर रहे हैं। मगर अगले सेकंड जो कुछ हंसी नहीं रोक पाएंगे

---विज्ञापन---

देखें वीडियो

---विज्ञापन---

A post shared by kanu adi (@jitttendra_.05)

दरअसल नागिन डांस करते-करते बाराती सचमुच एक-दूसरे को डसने लगे। इसमें एक बाराती ‘डसता’ है तो दूसरा भी पूरी ताकत से जवाब देता है। वहीं दोनों को लड़ता देख कुछ अन्य लोग बीच बचाव के लिए पहुंचे। नागिन से जुड़ा ये मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब देखा गया है। इसे iam_a_dreamer_5 नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

 

First published on: Nov 18, 2021 07:24 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.