---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

Viral Video: संस्कारी बहू ने इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहे सभी डांसर्स को दी मात! सास के लिए ‘मैय्या यशोदा’ पर किया जबरदस्त डांस

Viral Video: इंटरनेट पर हर रोज एक से बढ़कर एक वीडियो शेयर किए जाते हैं। कुछ-कुछ समय में एक ट्रेंड आता है, जिसपर सभी अपने वीडियो बनाते हैं। हालांकि, अब जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें ना कोई नया गाना और ना ही कोई एडिटिंग, यह तो बरसों से चला आ रहा एक भारतीय […]

Author Edited By : Nitin Arora Updated: Feb 12, 2024 16:33

Viral Video: इंटरनेट पर हर रोज एक से बढ़कर एक वीडियो शेयर किए जाते हैं। कुछ-कुछ समय में एक ट्रेंड आता है, जिसपर सभी अपने वीडियो बनाते हैं। हालांकि, अब जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें ना कोई नया गाना और ना ही कोई एडिटिंग, यह तो बरसों से चला आ रहा एक भारतीय नृत्य जैसा लगता है। एक तरफ जहां गानों में शोर होता है, शब्द समझ नहीं आते और प्रेम भाव की कमी होती है। वहीं, इस वायरल वीडियो में अपनी सास के लिए एक बहू का प्रेम दिखता है। वीडियो में एक महिला ने लाल कलर की साड़ी पहन रखी होती है। बताया गया कि वह अपनी सास के लिए डांस कर रही है।

इंस्टाग्राम पर साझा किए गए वीडियो में महिला को हम साथ-साथ हैं फिल्म के गीत ‘मैय्या यशोदा’ पर खूबसूरती से नाचते हुए देखा जा सकता है, जबकि उसकी सास परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उसके सामने बैठी है। उसका नृत्य देखते हुए हर कोई भावुक हो गया और उनकी सास के चेहरे पर चमक आ गई। महिला ने जिस अदा नृत्य किया, वह इंटरनेट पर छा रहा है। कई लोगों का कहना है कि आजकल ट्रेंड को देखकर खूब वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिलती हैं, लेकिन उनमें इस तरह की वीडियो को जगह नहीं मिल पाती।

---विज्ञापन---

fii-institute) 375%; width:-webkit-calc(100% – 2px); width:calc(100% – 2px);”>

urviikarr नामक एक अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया, जिसे 2 लाख से भी अधिक लाइक मिल चुके हैं। Pov के तहत वीडियो पर लिखा है, ‘मैंने अपनी सासू मां के लिए डांस किया।’ वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए, उपयोगकर्ताओं में से एक ने लिखा, ‘हर लड़के का सपना होता है कि आपके जैसी पत्नी हो’ जबकि दूसरे ने कहा, ‘मैं यह देखकर लगभग रो पड़ा! इतना शुद्ध वीडियो! भगवान आपका भला करे।’

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

Edited By

rahul solanki

First published on: Jan 06, 2023 04:44 PM
संबंधित खबरें