Viral Video: दया और सहानुभूति ही ऐसी चीजें हैं जो हमें अच्छा इंसान बनाते हैं। ऐसे कई उदाहरण हमने देखे होंगे। अब तमिलनाडु के विरुधाचलम रेलवे स्टेशन से एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो विशेष रूप से विकलांग बच्चे की मदद का है। इसमें आरपीएफ कर्मियों को देखा जा सकता है, जो बच्चे के लिए आगे आए हैं।
कई लोगों के दिलों को छू जाने वाले इस वीडियो में अधिकारी उस बच्चे को व्हीलचेयर से उठाकर उसकी सीट पर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
उस बच्चे के साथ एक महिला रिश्तेदार भी नजर आ रही है। वीडियो को आईएएस सुप्रिया साहू ने ट्विटर पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा, ‘श्री सरवनन, एसआई, आरपीएफ द्वारा अद्भुत कार्य। वह विशेष आवश्यकता वाले एक यात्री को ले गए और विरुधाचलम स्टेशन पर एक ट्रेन में चढ़ने में उसकी मदद की। हमें उनके जैसे और लोगों की जरूरत है।’
Wonderful gesture by Mr. Saravanan, SI,RPF. He carried a passenger with special needs and helped him to board a train at Virudhachalam station. We need more people like him. Video- by @RailMinIndia pic.twitter.com/mYSjRVfFdh
---विज्ञापन---— Supriya Sahu IAS (@supriyasahuias) September 9, 2022
इस वीडियो ने कई लोगों के दिलों को छू लिया है। ऐसे अच्छे कार्य के लिए अधिकारी की प्रशंसा हो रही है। वहीं, वीडियो साझा करने के लिए भी अधिकारी को धन्यवाद दिया जा रहा है। हालांकि, कुछ लोगों ने विकलांग नागरिकों के लिए बेहतर बुनियादी ढांचे की भी मांग की।