---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

Viral Video: गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र नदी में तैरता नजर आया रॉयल बंगाल टाइगर, इस सच पर नहीं होगा यकीन

Viral Video: गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र नदी के बीच में तैरते हुए एक बड़े रॉयल बंगाल टाइगर के कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं और पूरे शहर में डर का माहौल बनता जा रहा है। बाघ ने तैरकर ब्रह्मपुत्र नदी पार की और बाद में मंगलवार को उमानंद नदी द्वीप (मोर द्वीप) पर एक […]

Author Edited By : Nitin Arora Updated: Dec 21, 2022 16:20

Viral Video: गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र नदी के बीच में तैरते हुए एक बड़े रॉयल बंगाल टाइगर के कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं और पूरे शहर में डर का माहौल बनता जा रहा है। बाघ ने तैरकर ब्रह्मपुत्र नदी पार की और बाद में मंगलवार को उमानंद नदी द्वीप (मोर द्वीप) पर एक गुफा में शरण ली। अधिकारियों ने कहा कि बाद में छह घंटे के ऑपरेशन के बाद बाघ को काबू किया गया और राज्य के चिड़ियाघर में स्थानांतरित कर दिया गया।

बड़ी बिल्ली को पहली बार राजभवन के पास नदी में सुबह की सैर करने वालों और नाविकों द्वारा नदी के द्वीप की ओर जाते देखा गया, जहां एक पहाड़ी के ऊपर उमानंद मंदिर स्थित है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, बाघ उमानंदा मंदिर के मैदान के करीब घूम रहा था। उत्तरी गुवाहाटी के निवासियों, यात्रियों और मंदिर के भक्तों को इससे बहुत बड़ा खतरा था।

---विज्ञापन---

ब्रह्मपुत्र शहर के दाईं ओर बहती है और मयूर द्वीप, जिसे दुनिया का सबसे छोटा आबाद नदी द्वीप माना जाता है, इसके मध्य में है और कामरूप उपायुक्त कार्यालय के ठीक सामने है।

 

 

टाइगर कैसे पहुंचा वहां?

नदी किनारे बाघ होने के कारण वनकर्मियों को बाघ को शांत करने में काफी परेशानी हुई। एक वन अधिकारी ने कहा, ‘बाघ दो बड़ी चट्टानों के बीच फंस गया था और बचाव दल को बहुत सावधानी से ऑपरेशन करना पड़ा।’ उन्होंने कहा कि बाघ के वापस नदी में जाने और डूबने का दोहरा खतरा था, जबकि यह भी डर था कि कहीं वह पूरी तरह से अपनी जान न गंवा दे और या बचाव दल के सदस्यों पर हमला न करें। हालांकि, वहां टाइगर कैसे पहुंचा, इस बात को लेकर कोई पुष्टि नहीं हो सकी है।

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Dec 21, 2022 04:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें