---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

पत्नी को खुश करने के लिए डॉक्टर ने खुद ही कर ली नसबंदी, वीडियो देख चौंक गए लोग

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक डॉक्टर खुद का ही ऑपरेशन करता दिखाई दे रहा है। बताया गया कि डॉक्टर ने अपनी पत्नी को खुश करने के लिए खुद का ऑपरेशन किया।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Jan 20, 2025 20:33

Viral Video  क्या कोई डॉक्टर खुद का ऑपरेशन कर सकता है? शायद ये सोचकर ही थोड़ी हैरानी हो कि ऑपरेशन में बहुत दर्द होता है। शरीर में चीर-फाड़ किया जाता है तो कोई इंसान खुद का ऑपरेशन कैसे कर पाएगा? लेकिन एक डॉक्टर ने ऐसा कर दिखाया है। उसने खुद का ऑपरेशन किया, इसका वीडियो बनवाया और फिर यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ।

ताइवान में चेन वेई-नॉन्ग एक प्लास्टिक सर्जन हैं और ताइपे शहर में उनका अपना क्लीनिक है। वह तीन बच्चों के पिता भी हैं और उनकी पत्नी अब और बच्चे नहीं चाहती थीं। ऐसे में चेन ने अपनी पत्नी को खुश करने के लिए नसबंदी कर ली। उन्होंने स्वयं अपनी नसबंदी करते हुए वीडियो बनाया और उसे फेसबुक पर पोस्ट कर दिया ताकि लोग इस प्रक्रिया को समझ सकें।

---विज्ञापन---

इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शेयर किए गए वीडियो में चेन वेई-नॉन्ग को प्रक्रिया के ग्यारह चरणों के बारे में बताते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया है कि कैसे वह इस ऑपरेशन को करने की योजना बना रहे हैं। खुद पर ऑपरेशन करना आसान नहीं था, ऐसे में जिस सर्जरी में महज 15 से 20 मिनट लगते हैं, उसे पूरा करने में एक घंटा लग गया।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by 陳瑋農 整形外科 醫師。晶華診所院長。 (@docchen3)


बताया गया कि चेन वेई-नॉन्ग का ऑपरेशन सफल रहा और बताया गया कि वह ठीक हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि खुद की नसबंदी करना एक बहुत ही अजीब अनुभव था। महिलाओं के लिए नसबंदी एक जटिल प्रक्रिया है, जबकि पुरुषों के लिए यह अपेक्षाकृत सरल है।

यह भी पढ़ें : पालतू बिल्ली ने मालिक के बॉस को भेज दिया इस्तीफा और चली गई नौकरी

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए चेन वेई-नॉन्ग के वीडियो को अब तक करीब 2 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं जबकि करीब 61,000 लाइक्स मिल चुके हैं। कई यूजर्स ने इस सर्जरी पर हैरानी जताई है तो कुछ ने इसे खतरनाक बताया है।

First published on: Jan 20, 2025 08:33 PM

संबंधित खबरें