Viral Video: सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियो हर दिन हजारों की संख्या में अपलोड किए जाते हैं जिनमें से कई हजार वीडियो तो वायरल ही हो जाते हैं। वायरल हुए इन कंटेंट की खासियत ये होती है कि इनमें जानवरों की हरकतें और मासूमियत यूजर्स का दिल जीतने के लिए काफी होते हैं। इनमें सबसे ज्यादा वायरल होने वाला वीडियो कुत्ते का होता है। ऐसा ही एक कुत्ते का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहा ये वीडियो बेहद मजेदार है। वीडियो में एक कुत्ता बड़े ही बेसबरी से किसी का इंतजार करते हुए देखा जा रहा है। आपको बता दें कुत्ता कूड़ा उठाने वाले का इंतजार कर रहा होता है। तभी वो शख्स वहां पहुंच जाता है। कुत्ता जब उस शख्स को देखता है तो वो काफी ज्यादा खुश हो जाता है। लोगों को ये वीडियो बेहद पसंद आ रहा है।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर dogsofinstagram नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है। वीडियो को कैप्शन के साथ इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया गया है जिसमें बताया गया है कि कैसे हर शुक्रवार को ये कुत्ता अपने दोस्त का बेसब्री से इंतजार करता है। इस वीडियो पर अभी तक 6.5 इंस्टाग्राम यूजर्स ने लाइक किया है।