Viral Video: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हर तरीके की वीडियोज आपको देखने को मिलेंगे। यहां फनी वीडियोज से लेकर शादी और हैरान कर देने वाले वीडियोज शामिल हैं। जिसे देख लोगों का दिन बन जाता है। वहीं, कुछ वीडियो इतने इमोशनल होते हैं कि आपकी आंखों में भी आंसू आ जाते हैं। तो कुछ वीडियो में लोग अपने स्वैग से नेटिजन्स का दिल जीत लेते हैं। लेकिन आज जो वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं वो काफी हटकर है। ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रही है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक छोटा बच्चा सोफे पर आराम से बैठकर टीवी देख रहा होता है। तभी उसके पापा वहां आते हैं और उससे आंख बंद करने को बोलते हैं। पापा अपने बच्चे के लिए कुछ सरप्राइज गिफ्ट लाए होते हैं। बच्चा तुरंत आंख बंद करता है और गिफ्ट लेने का इंतजार कर रहा होता है। तभी पापा उसके हाथ में एक छोटा सा पपी देते हैं। जिसे देख पहले तो वो हैरान रह जाता है।
Surprising their son with a puppy! He named him Milo!
(🎥:rawmomlyfe) 😭❤️🐶pic.twitter.com/daha8vP5ul— GoodNewsCorrespondent (@GoodNewsCorres1) August 31, 2022
---विज्ञापन---
बच्चा जैसे ही हाथ में पपी को लेता है उसकी आंखों से आंसू निकलने लग जाता है और वो इमोशनल हो जाता है। ये देख पापा उसे गले लगा लेते हैं। ये इमोशनल वीडियो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। साथ ही लोग इस वीडियो को अपने दोस्तो को भी शेयर कर रहे है। आपको बता दें, ये वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है।
Edited By