VIRAL VIDEO: सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक पाकिस्तानी युवक बता रहा है कि उसकी ख्वाहिश है कि पाकिस्तान को नरेंद्र मोदी जैसा नेता मिल जाए। पाकिस्तानी शख्स को शहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ शिकायत करते हुए सुना जा सकता है। बता दें कि पाकिस्तान इन दिनों गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है। वहां खाने पीने की चीजों से लेकर पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं।
और पढ़िए –भारतीय मूल के अजय बंगा बन सकते हैं वर्ल्ड बैंक के प्रेसिडेंट, जो बाइडेन ने किया नॉमिनेट
पाकिस्तानी युवक ये भी कहता है कि पाकिस्तान के लोग भी कम और उचित कीमतों पर खाने पीने का सामान खरीद सकते थे, अगर नरेंद्र मोदी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री होते। बता दें कि वायरल वीडियो में पाकिस्तान की पूर्व पत्रकार सना अमजब दिख रही हैं। सना पाकिस्तान की ताजा हालातों को लेकर वहां के एक युवक से उसका राय लेती दिख रही हैं।
"Hamen Modi Mil Jaye bus, Na hamen Nawaz Sharif Chahiye, Na Imran, Na Benazir chahiye, General Musharraf bhi nahi chahiye"
Ek Pakistani ki Khwahish 😉 pic.twitter.com/Wbogbet2KF
— Meenakshi Joshi (@IMinakshiJoshi) February 23, 2023
युवक बोला- काश… भारत से पाकिस्तान अलग न हुआ होता
वीडियो में पाकिस्तानी युवक कहता है कि काश पाकिस्तान भारत से अलग नहीं होता। अगर ऐसा नहीं हुआ होता तो आज हम टमाटर 20 पाकिस्तानी रुपये प्रति किलो, चिकन 150 पाकिस्तानी रुपये प्रति किलो और पेट्रोल 50 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर पर खरीद रहे होते। युवक ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमें एक इस्लामी राष्ट्र मिला लेकिन हम यहां इस्लाम स्थापित नहीं कर सके।
बोला- पाकिस्तानी नेताओं से काफी बेहतर हैं नरेंद्र मोदी
पाकिस्तानी युवक ने सना से बातचीत में कहा कि मोदी हमारे नेताओं से काफी बेहतर हैं। उनके लोग उनका बहुत सम्मान करते हैं। अगर हमारे पास नरेंद्र मोदी होते तो हमें नवाज शरीफ या बेनजीर या इमरान की जरूरत नहीं होती, यहां तक कि (दिवंगत पूर्व सैन्य शासक) जनरल (परवेज) मुशर्रफ की भी नहीं। हम केवल प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं, क्योंकि वे ही देश में सभी शरारती तत्वों से निपट सकते हैं।
और पढ़िए –चीन में धंसी खदान, निकाले जा रहे हैं शव, अभी भी 48 लापता
पाकिस्तान युवक ने कहा कि भारत वर्तमान में दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, जबकि हम कहीं नहीं हैं। उसने कहा कि मैं मोदी के शासन में रहने के लिए तैयार हूं। मोदी एक महान व्यक्ति हैं, वे बुरे इंसान नहीं हैं। भारतीयों को टमाटर और चिकन वाजिब दामों पर मिल रहा है। उन्होंने कहा, “मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि हमें मोदी दें और वह हमारे देश पर शासन करें।”
और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें