---विज्ञापन---

दो महिलाओं के बीच पादरी ने कर दी ऐसी हरकत, हुआ ट्रोल, यूजर बोला-मैं भगवान के पास भेज देता

Priest slaps baby Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पादरी एक बच्चे को थप्पड़ मारता दिखाई दे रहा है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Jan 23, 2024 16:30
Share :
Viral Video of Priest slaps baby for crying during baptism
पादरी द्वारा बच्चे को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल

Priest slaps baby Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पादरी बच्चे को आशीर्वाद देता दिखाई दे रहा है, लेकिन रोते हुए बच्चे के साथ पादरी ने ऐसी हरकत की, जिसे पास में ही खड़ा बाप बर्दाश्त नहीं कर पाया और बच्चे को छीनकर वहां से चला गया। इतना ही नहीं, कुछ लोगों ने पादरी को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी हरकत से बाज नहीं आया।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि 2 महिलाएं और एक पुरुष पादरी के सामने खड़े हैं। वह बच्चे को आशीर्वाद दिलाना चाहते हैं, लेकिन पादरी ने ऐसी हरकत की, जिससे बच्चे का पिता भड़क गया और बच्चे को लेकर वहां से चला गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे के रोने से पादरी चिढ़ गया और थप्पड़ जड़ दिया।

पादरी ने रोते बच्चे को न सिर्फ सिर्फ थप्पड़ जड़ा, बल्कि मुंह भी दबाने लगा। वह बच्चे का मुंह गुस्से में दबाते देखा जा सकता है। एक अन्य ने उसे ऐसा करने से रोका भी, लेकिन जब पादरी नहीं रुका तो वहां खड़ा पुरुष बच्चे को छीनकर वहां से चलता बना। सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो वायरल हो रहा है।

एक यूजर ने लिखा कि अगर वह मेरा बच्चा होता तो यह पादरी उस दिन भगवान से ही मिलता। दूसरे ने लिखा कि वह पादरी बच्चे के साथ थप्पड़ मारने से पहले से ही बुरा व्यवहार कर रहा था। एक और यूजर ने लिखा कि माता-पिता इस तरह के लोगों के पास बच्चों को लेकर जाते ही क्यों हैं? एक अन्य यूजर ने लिखा कि जब छोटे बच्चे किसी चीज या व्यक्ति से असुविधा महसूस करते हैं तो उनकी भावनाएं सामने आ ही जाती हैं और इसे व्यक्त करने का उनका एकमात्र तरीका रोना और चीखना है!

यह भी पढ़ें : ‘राम नहीं चुनाव आ रहे हैं…’, अयोध्या को लेकर किए ट्वीट पर ट्रोल हुए तेज प्रताप यादव

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म @crazyclipsonly नाम के अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया गया, हालांकि वीडियो पुराना है, लेकिन वीडियो देखकर लोग आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। वीडियो को 50 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं।

HISTORY

Written By

Avinash Tiwari

First published on: Jan 23, 2024 03:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें