Lioness Roaming On Road Viral Video : कभी शिकार की तलाश में तो कभी भटकते हुए जंगली जानवर जंगल छोड़ रिहायशी इलाके में पहुंच जाते हैं। कई बार इंसानों पर भी हमला कर चुके हैं। अब गुजरात का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बाघिन घूमते हुए मंदिर के सामने पहुंच गई। वहां से गुजर रहे किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया।
सड़क पर घूमती शेरनी का वीडियो वायरल
वीडियो गुजरात के अमरेली का बताया जा रहा है। यहां रात में एक शेरनी सड़क पर घूमती दिखाई दी। अल्ट्राटेक कंपनी के पास कोवाया गांव में शेरनी सड़क पर सैर करती दिखाई दी है। इस दौरान वह एक मंदिर के सामने पहुंची, यहां से गुजरात रहे एक ड्राइवर ने शेरनी का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।
वीडियो में शेरनी कोवाया गांव के लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास से गुजरती दिखाई दे रही है। दावा किया जा रहा है कि शेरनी शिकार की तलाश में निकली थी और रिहायशी इलाके में पहुंच गई। अब सोशल मीडिया पर शेरनी का मंदिर के पास से गुजरने का वीडियो वायरल हो रहा है।
देखिए वीडियो
अमरेली , गुजरात
कोवाया गांव के लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास से गुजरती शेरनी का वीडियो हुआ वायरल pic.twitter.com/c3EWrP5Zz9
— Avinash Tiwari (@TaviJournalist) March 9, 2024
पहले भी दिख चुका है शेरों का झुंड
गुजरात में शेरों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और अमरेली में तो कई बार शेर और शेरनी घूमते दिखाई दिए हैं। एक बार तो शेरों का झुण्ड ही अमरेली के रिहायशी इलाके में घूमते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
यह भी पढ़ें : हे प्रभु, ये क्या हुआ! महिला ने लूट ली काजू कतली की ‘इज्जत’, बना डाला पकौड़ा
शेरों के इस झुण्ड को देखकर लोग हैरान रह गए थे और तो और लोगों ने चिंता जाहिर की थी कि अगर इसी तरह शेरों का झुण्ड रिहायशी इलाकों में पहुंचने लगा तो लोगों की जिंदगी पर बड़ा खतरा आ सकता है। अब शेरनी का नया वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।