---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

मंदिर के सामने घूमती शेरनी का वीडियो वायरल, ड्राइवर ने कैमरे में किया कैद

Lioness Roaming On Road Viral Video : वीडियो गुजरात का बताया जा रहा है, जहां पर सड़क के किनारे एक शेरनी घूमती हुई दिखाई दे रही है। यह वीडियो वायरल हो रहा है। जिस तरह बेधड़क शेरनी सड़क पर घूम रही है, उससे लोगों में भय पैदा हो गया है।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Mar 9, 2024 19:34
Lioness Roaming On Road
सड़क पर घूमती शेरनी का वीडियो वायरल

Lioness Roaming On Road Viral Video : कभी शिकार की तलाश में तो कभी भटकते हुए जंगली जानवर जंगल छोड़ रिहायशी इलाके में पहुंच जाते हैं। कई बार इंसानों पर भी हमला कर चुके हैं। अब गुजरात का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बाघिन घूमते हुए मंदिर के सामने पहुंच गई। वहां से गुजर रहे किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया।

सड़क पर घूमती शेरनी का वीडियो वायरल

वीडियो गुजरात के अमरेली का बताया जा रहा है। यहां रात में एक शेरनी सड़क पर घूमती दिखाई दी। अल्ट्राटेक कंपनी के पास कोवाया गांव में शेरनी सड़क पर सैर करती दिखाई दी है। इस दौरान वह एक मंदिर के सामने पहुंची, यहां से गुजरात रहे एक ड्राइवर ने शेरनी का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।

---विज्ञापन---

वीडियो में शेरनी कोवाया गांव के लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास से गुजरती दिखाई दे रही है। दावा किया जा रहा है कि शेरनी शिकार की तलाश में निकली थी और रिहायशी इलाके में पहुंच गई। अब सोशल मीडिया पर शेरनी का मंदिर के पास से गुजरने का वीडियो वायरल हो रहा है।

देखिए वीडियो

पहले भी दिख चुका है शेरों का झुंड

गुजरात में शेरों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और अमरेली में तो कई बार शेर और शेरनी घूमते दिखाई दिए हैं। एक बार तो शेरों का झुण्ड ही अमरेली के रिहायशी इलाके में घूमते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

यह भी पढ़ें : हे प्रभु, ये क्या हुआ! महिला ने लूट ली काजू कतली की ‘इज्जत’, बना डाला पकौड़ा

शेरों के इस झुण्ड को देखकर लोग हैरान रह गए थे और तो और लोगों ने चिंता जाहिर की थी कि अगर इसी तरह शेरों का झुण्ड रिहायशी इलाकों में पहुंचने लगा तो लोगों की जिंदगी पर बड़ा खतरा आ सकता है। अब शेरनी का नया वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

First published on: Mar 09, 2024 07:34 PM

संबंधित खबरें