Indian Railway Video Viral : ट्रेन में अक्सर सामान बेचने वालों, रेल स्टाफ और यात्रियों के बीच बहस हो जाती है लेकिन शायद ही कभी रेलवे के स्टाफ ट्रेन से उतरकर किसी यात्री को बुरी तरह पीटते दिखाई दिए हों। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रेन के स्टाफ प्लेटफॉर्म पर एक शख्स को पीटते दिखाई दे रहे हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स प्लेटफॉर्म पर खड़ा है। इसी दौरान ट्रेन स्टाफ के कई लोग ट्रेन से उतरे और शख्स पर टूट पड़े। वीडियो में देखा जा सकता है कि चार से पांच ट्रेन स्टाफ ने मिलकर शख्स को थप्पड़, बेल्ट से पीटा।
पिटाई के बाद ट्रेन स्टाफ चलती ट्रेन में चढ़ गया और प्लेटफॉर्म पर बैठे शख्स को धमकी भी दे गया। किसी यात्री ने ट्रेन स्टाफ की गुंडागर्दी का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर लोग सरकार और रेल मंत्रालय पर तंज कस रहे हैं।
भारतीय रेलवे क्या अब ट्रेनों में मारपीट करने वाले गुंडे भी सेवा हेतु रख लिए….?
---विज्ञापन---“और भाईयो आप”
AC टिकिट ले लिए तो क्या ट्रेन खरीद ली,समाजसेवा नाम की भी कोई चीज होती है……!#Video_ देखिए कोच अटेंडेंट की गुंडागर्दी,यात्रियों को बेल्ट से प्लेटफॉर्म पर पीटा, #Video_Viralविवाद… pic.twitter.com/bYnHyGpXlL
— Rahul Saini (@JtrahulSaini) May 29, 2024
सोशल मीडिया पर भड़के लोग
एक ने लिखा कि इन कर्मचारियों के खिलाफ तुरंत जीआरपी को कार्रवाई करनी चाहिए और इन्हें नौकरी से निकाल देना चाहिए। एक ने लिखा कि देश को इसी तरफ धकेला जा रहा है, जब जिसकी मर्जी आती है, पीटकर निकल जाता है। एक ने लिखा कि ये सारे प्राइवेट वर्कर हैं, इनको नौकरी से निकालकर भी कुछ नहीं कर सकते। इनके खिलाफ FIR होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें : विदाई के वक्त कुत्ते से लिपटकर रोने लगी दुल्हन, 2 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा ये वीडियो
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि मामला इंदौर से हावड़ा जाने वाले क्षिप्रा एक्सप्रेस का है। शख्स ने टिकट बुक करने की कोशिश की थी लेकिन टिकट नहीं मिला तो वह एक कोच में चढ़ गया था, इसके बाद स्टाफ के साथ कहासुनी हुई और फिर सभी स्टाफ ने मिलकर शख्स की पिटाई कर दी।
हालांकि हम इस वीडियो और उसके दावे की पुष्टि नहीं कर रहे हैं।