Firefighter arrested by police : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक दमकलकर्मी को एक पुलिसकर्मी गिरफ्तार करते देखा जा सकता है। दमकलकर्मी सड़क दुर्घटना में घायल हुए एक शख्स को बचाने में मदद कर रहा था, तभी वहां पुलिसकर्मी पहुंच गया और हाथ में हथकड़ी पहनाकर अपने साथ ले गया। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, आगे जानिए किस वजह से पुलिस ने दमकलकर्मी को गिरफ्तार किया।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हाईवे पर एक दमकलकर्मी के हाथ में एक पुलिसकर्मी हथकड़ी पहना रहा है। हैरानी की बात यह है कि दमकलकर्मी पर कार्रवाई उस वक्त हुई, जब वह सड़क दुर्घटना में घायल एक शख्स की मदद कर रहा था। दरअसल दमकलकर्मी का जो वाहन था वह तय नियम के अनुसार सड़क पर नहीं खड़ा था। गिरफ्तारी के बाद बवाल खड़ा हो गया।
जब दमकमलकर्मी को गिरफ्तार करती पुलिस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग भड़क गए और सवाल उठाने लगे कि आखिर किसी की जान बचाते शख्स को गिरफ्तार क्यों किया गया? विवाद बढ़ता देख दमकल विभाग की तरफ से भी बयान जारी किया गया और कहा गया कि हम अपने विभाग के इस कर्मचारी की तारीफ करते हैं कि उसने कोई बवाल ना करते हुए खुद को गिरफ्तार करवा लिया।
Cop arrests fire fighter in the middle of tending to a wounded civilian because fire truck was 1 mm over the line. pic.twitter.com/wtrnQmIIs6
---विज्ञापन---— non aesthetic things (@PicturesFoIder) January 21, 2024
सोशल मीडिया पर वीडियो देख भड़क उठे थे लोग
एक ने लिखा कि ऐसे लोगों को पुलिस विभाग से निकाल देना चाहिए। ये नियमों को पालन करने का ढोंग करते हैं, जिससे लोगों को भारी नुकसान होता है। एक ने लिखा कि ये पुलिसकर्मी पागल लग रहा है, वह लोगों की सुरक्षा कर रहे है, भले ही उससे ट्रक से ट्रैफिक की गति धीमी हो रही हो। एक अन्य ने लिखा कि इसीलिए अधिकतर लोग पुलिसवालों को देखते ही भड़क जाते हैं।
यह भी पढ़ें : कुत्तों की इस हरकत से परेशान हुआ शहर, सभी डॉगी का होगा DNA टेस्ट; क्या है वजह
बता दें कि यह घटना अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुई थी। बताया जा रहा है कि घटना कई साल पहले हुई थी, जिसका वीडियो अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो देखने के बाद एक बार फिर लोग पुलिसकर्मी के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं।