---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

‘राम भजन सुखदाई भजो रे मेरे भाई…’, भजन गाते शिवराज सिंह का वीडियो हो रहा वायरल

Madhya Pradesh: पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह भजन गा रहे हैं।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Dec 14, 2023 12:18
MP EX CM Shivraj Singh Chauhan
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम का वीडियो हो रहा वायरल

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत मिलने के बाद मोहन यादव को मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है। कई दिनों तक चले मंथन के बाद भाजपा ने 18 साल तक मध्य प्रदेश की सरकार चलाने वाले शिवराज सिंह चौहान की जगह मोहन यादव को मुख्यमंत्री पद के लिए चुना। मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह के बाद अब शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

वीडियो देखने से साफ़ पता चल रहा है कि कई साल पहले का है। शिवराज सिंह चौहान किसी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे जहां उन्होंने भजन गाया था। ढोल और मंजीरे की ताल पर शिवराज सिंह चौहान ‘राम भजन सुखदाई भजो रे मेरे भाई, ये जीवन दो दिन का’ भजन गा रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर कई लोगों द्वारा शेयर किया जा रहा है।

---विज्ञापन---

हालांकि यही भजन शिवराज सिंह चौहान साल 2022 में भी गाते नजर आ चुके हैं। हालांकि अब लोग इस भजन के राजनीतिक मायने निकाल रहे हैं। 18 साल तक सीएम रहने और पार्टी को बहुमत मिलने के बाद अब शिवराज सिंह चौहान एक विधायक हैं।

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह करीब 14 साल पुराना है। पूरा वीडियो देखने पर यह पता चला कि शिवराज सिंह चौहान आसाराम बापू के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। वहां उन्होंने इस भजन को आसाराम बापू के सामने गाया था , जो अब खूब शेयर किया जा रहा है।

Shivraj Singh Chauhan

2023 मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 163 सीटें मिली हैं, जबकि कांग्रेस को 66 सीटों पर विजय प्राप्त हुई। बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद सबकी नजर इस बात पर थी कि मुख्यमंत्री किसे बनाया जायेगा। अंत में मोहन यादव के नाम पर मुहर लगी, जिन्होंने 13 दिसंबर को पीएम मोदी की मौजूदगी में शपथ लिया।

 

First published on: Dec 14, 2023 11:40 AM

संबंधित खबरें